Raipur: रायपुर में दो दिन और खुलेंगी किराना दुकानें

Chhattisgarh: त्यौहारों के मद्देनजर शुक्रवार और शनिवार को सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक खुलेंगी किराना दुकानें

Updated: Jul 31, 2020, 08:14 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसके मद्देनजर रायपुर में 6 अगस्त तक लॉकडाउन जारी है। लेकिन आगामी त्यौहारों को देखते हुए रायपुर जिला प्रशासन ने एक नया आदेश जारी किया है। इसके तहत अब शुक्रवार और शनिवार को सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक किराना दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।

रायपुर के अलावा बिरगांव में भी शुक्रवार और शनिवार को किराना दुकानें सुबह 4 घंटे खुल सकेंगी। जबकि अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। इससे पहले जिला प्रशासन ने सिर्फ दो दिन सुबह 4 घंटे दुकानों को खोलने के आदेश दिए थे, जिसे गुरुवार को बढ़ा दिया गया है।

रायपुर जिला कलेक्टर एस भारती दासन ने त्यौहारों को देखते हुए 29 और 30 जुलाई को किराना सहित अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी। जो आज दो दिन और बढ़ा दिया है। प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार राखी और सेवई के साथ किराना की दुकानों को खोला जा सकता है। दुकानें सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक खुल सकेंगी। लेकिन अलग से राखी और सेवई की दुकान लगाने पर कार्रवाई होगी।