Bail Pola Festival: पुलिसकर्मियों ने दौड़ाए बैल

धमतरी में पुलिस लाइन में बैल पोला का आयोजन, पुलिसकर्मियों ने दौड़ाए मिट्‌टी के बैल, कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के चेहरों पर इस आयोजन से आई खुशी

Updated: Aug 20, 2020, 04:08 AM IST

photo courtesy : Bhaskar
photo courtesy : Bhaskar

धमतरी में पुलिस ने भी पारंपरिक बैल पोला पर्व मनाया। ड्यूटी के बीच पुलिसकर्मी भी पोला पर्व की मस्ती में रंगे नजर आए। धमतरी के रुद्री पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी थानों के थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ में बैल पोला के मौके पर बैलों की पूजा के बाद मिट्‌टी के बैल दौड़ाने की परंपरा है। इस आयोजन में पुलिसकर्मी बच्चों की तरह बैलों की रेस लगाते दिखाई दिए। पुलिस लाइन में हुए इस आयोजन में मिट्‌टी के चक्के लगे बैल को लेकर पुलिस अधिकारी भागते रहे।

वहीं मुख्यमंत्री के आवास में भी राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां सीएम भूपेश बघेल पारंपरिक बैल पोला पर्व मनाया। कोरोना के चलते प्रदेश में बैलों के दौड़ की जगह प्रतीक के रूप में मिट्टी के बैल दौड़ाए गए।  कोरोना की वजह से इस वर्ष छत्तीसगढ़ में कई पारंपरिक आयोजन नहीं हुए।