CG : क्वारंटाइन सेंटर में अखबारों पर दिया खाना

फोटो में दिखाई दे रहा है कि दाल बह कर फर्श तक पहुंच गई है आखिर वह कागज पर टिकती भी कैसे?

Publish: May 27, 2020, 04:02 AM IST

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को अखबारों पर खाना दिए जाने की खबर है। सोशल मीडिया पर अखबार पर खाना खाते मजदूरों की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि दाल अखबार से बह कर बाहर जा रही है।

दरअसल, राजनांदगांव से विभाजित कर बनाए गए कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा से चार किलोमीटर दूर स्थित बिरनपुर कला गांव में प्रवासी मजदूरों के लिए क्वारंटाइन सेंटर खोला गया है। बताया जा रहा है कि इस क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों को पत्तल या प्लेट में खाना देने के बजाय प्रशासन उन्हें अखबारों पर खाना दे रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रवासी मजदूरों के क्वारंटाइन करने से लेकर भोजन पानी की व्यवस्थाएं जिला प्रशासन को दी है परंंतु  अधिकारियों द्वारा लगातार मजदूरों के साथ अमानवीय व्‍यवहार किया जा रहा है।

बिरनपुर कला के खाना खाते मजदूरों के वायरल हो रही तस्वीर में उन्हें दाल, चावल और सब्जी अखबार पर खाने के लिए दी गयी है। फोटो में दिखाई दे रहा है कि दाल बह कर फर्श तक पहुंच गई है आखिर कागज पर वह टिकती भी कैसे? तस्वीर को साझा कर लोग सरकार और प्रशासन पर अमानवीय रवैया अपनाने का आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले प्रदेश के क्वारंटाइन सेंटरों में तकरीबन एक दर्जन प्रवासी मजदूरों की मौत अवसाद, हार्ट अटैक, सांप काटने व अन्य कारणों से हुई है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अबतक देशभर के विभिन्न राज्यों से डेढ़ लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूर वापस आए हैं। उन मजदूरों को रुकने के लिए राज्य में 18 हजार से ज्यादा क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं जिनमें फिलहाल सवा लाख श्रमिक को क्वारंटाइन किया गया है। प्रदेश सरकार ने बदइंतजामी की खबरें आने के बाद सभी जिलों के कलेक्टरों को व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए हैं। जिन जगहों पर अव्यवस्था देखी जाएगी वहां के जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हित कर दंड दिया जाएगा।