Corona Impact: जुलाई में 82 फ़ीसदी घटी घरेलू हवाई यात्राएं

Domestic Flights: छह प्रमुख भारतीय विमानन कंपनियों में से पांच में क्षमता का 50 से 60 प्रतिशत का ही उपयोग

Updated: Aug 14, 2020, 07:31 AM IST

Pic: Swaraj Express
Pic: Swaraj Express

नई दिल्ली। नागरिक विमानन नियामक (DGCA) ने बताया कि इस साल जुलाई में कुल 21.07 लाख लोगों ने घरेलू हवाई यात्रा की, जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले में 82.3 प्रतिशत कम है। इसके अलावा जून में छह प्रमुख भारतीय विमानन कंपनियों में से पांच में क्षमता का 50 से 60 प्रतिशत का ही उपयोग हो सका। नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सीमित हवाई संचालन के कारण जुलाई 2020 में यात्री भार में खासी गिरावट दर्ज की गई।

डीजीसीए के अनुसार, इस साल जुलाई में स्पाइसजेट की क्षमता का 70 प्रतिशत ही उपयोग हो सका। हालांकि इंडिगो, गोएयर, विस्तार, एयरएशिया इंडिया और एयर इंडिया के लिए यह दर क्रमश: 60.2 प्रतिशत, 50.5 प्रतिशत, 53.1 प्रतिशत, 56.2 प्रतिशत और 45.5 प्रतिशत रही।

कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई को घरेलू यात्री उड़ानें फिर शुरू हुई थीं। डीजीसीए ने कहा कि इस साल जून में कुल 19.84 लाख यात्रियों ने घरेलू यात्रा की। वहीं 25 मई से 31 मई के बीच 2.81 लाख हवाई यात्रियों ने घरेलू यात्रा की।

डीजीसीए के आंकड़ों में कहा गया है कि जुलाई में समय के पालन के लिहाज से एयरएशिया इंडिया का चार मेट्रो हवाई अड्डों - बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में 98.1 प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। नियामक के अनुसार, इन चार हवाई अड्डों पर समय के पालन के लिहाज से इंडिगो और विस्तार क्रमश: 97.6 प्रतिशत और 95.9 प्रतिशत के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।