रिजर्व बैंक इंडिया ने रुपए के अवमूल्यन को रोकने के लिए स्पॉट मार्केट में बेचे 20 बिलियन डॉलर!

फरवरी 2022 से अब तक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 35 बिलियन डॉलर की कमी आई है और भारत के विदेशी मुद्रा भंडार 642.4 बिलियन डॉलर से गिरकर 595.95 बिलियन डॉलर रह गए।

Updated: May 19, 2022, 12:31 PM IST

Photo Courtesy: News18
Photo Courtesy: News18

भोपाल: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रुपए के अवमूल्यन को रोकने के लिए मार्च महीने में 20 बिलियन डॉलर स्पॉट मार्केट मे बेचे, जो कि अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है इससे पहले अक्टूबर 2008 में वैश्विक आर्थिक मंदी के समय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 18.66 बिलियन डॉलर स्पॉट मार्केट में बेचे थे।मार्च 2022 में एक डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 77 के निचले स्तर पर पहुंच गया था हालांकि गुरुवार को पिछले दस दिनों में लगातार पांचवीं बार रुपए का अवमूल्यन हुआ और आज एक डॉलर के मुकाबले 12 पैसे गिरकर रुपया 77.73 के निचले स्तर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें... पत्रकार अजीत अंजुम ने कहा बधाई हो शिवराज जी, आपका बेटा लाखों कमाएगा और लाखों बेरोजगार युवा तलवार कटार से धर्म की रक्षा करेंगे!

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि रुपया फिर गिरा! रूपये, पेट्रोल, गैस के दामों में होड़,
हर भारतीय को चिंता है, क्या प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को चिंता है?

 

केंद्रीय बैंक मुद्रा बाजार के सभी क्षेत्रों में हस्तक्षेप कर रहा है, जिससे रुपए के अवमूल्यन को रोका जा सके। फरवरी 2022 से अब तक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 35 बिलियन डॉलर की कमी आई है और भारत के विदेशी मुद्रा भंडार 642.4 बिलियन डॉलर से गिरकर 595.95 बिलियन डॉलर रह गए। रुपए की गिरती कीमत का असर भारत में महंगाई पर भी पड़ता है, भारत में खुदरा महंगाई दर 15.08 फीसदी तक पहुंच गई है जो कि पिछले 24 वर्षों में सर्वाधिक हैं।