धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना 78,495 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा
धनतेरस से पहले सोने और चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोने की कीमतें साल के अंत तक 79 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं।
धनतेरस से पहले सोने और चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 28 अक्टूबर को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमत में 480 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जिससे इसका भाव 78,495 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले यह 78,015 रुपए था। चांदी के दाम में भी तेजी आई है, जिसमें 752 रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है, और अब यह 96,552 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है, जो पहले 95,800 रुपए पर थी।
गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को सोने ने 78,703 रुपए और चांदी ने 99,151 रुपए के उच्चतम स्तर को छुआ था, जो इस महीने की सबसे ऊंची कीमतें थीं। प्रमुख महानगरों जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और भोपाल में सोने के दामों में भी बढ़त देखी जा रही है। 24 कैरेट सोने का भाव यहां 79,800 से 79,950 रुपए के बीच है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत भी 73,150 से 73,300 रुपए के बीच रही है।
विशेषज्ञ मानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम और त्योहारी सीजन के चलते सोने और चांदी के बाजार में तेजी बनी रह सकती है। HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी विशेषज्ञ अनुज गुप्ता का कहना है कि इस समय जियोपॉलिटिकल स्थितियों और फेस्टिव डिमांड के कारण सोने की कीमतें साल के अंत तक 79 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं। वहीं, चांदी की कीमतों में भी और इजाफा हो सकता है, जो 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की संभावना है।
सोने की खरीदारी करते समय ग्राहकों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जा रही है कि वे केवल ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) से प्रमाणित हॉलमार्क सोना ही खरीदें। प्रत्येक सोने के आभूषण पर हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) होता है, जो अल्फान्यूमेरिक कोड के रूप में शुद्धता की पहचान करता है, जिससे सोने की गुणवत्ता की जांच आसानी से की जा सकती है।