रामलला के दरबार में अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु का मुहूर्त पूजन
अयोध्या में रामलला के मंदिर में अक्षय कुमार ने जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म रामसेतु का मुहुर्त पूजन किया

अयोध्या। अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म रामसेतु का मुहूर्त पूजन अयोध्या स्थित रामलाल के दरबार में किया। इस मौके पर उनकी को-स्टार जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा भी मौजूद थीं।
फिल्म के स्टार कास्ट के अवाला उनकी टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। सभी ने रामलला के दरबार में माथा टेका।
आज श्री अयोध्या जी में फ़िल्म "रामसेतु" के शुभारंभ पर भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 18, 2021
जय श्री राम!#RamSetu @Asli_Jacqueline @Nushrratt @Abundantia_Ent @LycaProductions @primevideoin @vikramix @ShikhaaSharma03#AbhishekSharma#DrChandraprakashDwivedi#CapeOfGoodFilms pic.twitter.com/4VRi6rs58B
इस दौरान अक्षय कुमार ने मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना की। बताया जा रहा है कि फिल्म रामसेतु का 80प्र तिशत भाग मुंबई में फिल्माया जाएगा। वहीं इसके कुछ खास आउटडोर सीन में रामनगरी अयोध्या में शूट होंगे।
इसके लिए रामसेतु की टीम ने लोकेशन्स तय कर ली हैं। रामसेतु का मुहूर्त सीन अक्षय और जैकलीन फर्नांडीज पर फिल्माया जाना है। जन्मभूमि परिसर में फिल्म की मुहूर्त पूजा करीब 10 मिनट तक चली। बालीवुड स्टार अक्षय कुमार राम की पैड़ी पर जाने वाले थे लेकिन वहां मौजूद भारी भीड़ के मद्देनजर उनका वहां जाना टाल दिया गया।
अयोध्या रवाना होने से पहले अक्षय ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वे रामसेतु के मुहूर्त पूजन के लिए अयोध्या जा रहे हैं। फोटो में अक्षय, जैकलीन और नुसरत नजर आ रही हैं।