Thomas Jefferson Byrd: हॉलिवुड के दिग्गज एक्टर थॉमस जेफरसन बायर्ड की हत्या

मशहूर फिल्म निर्माता स्पाइक ली की कई फिल्मों में किया था काम, 70 साल के बायर्ड की हत्या अटलांटा में शनिवार को हुई

Updated: Oct 08, 2020, 04:02 AM IST

Photo Courtsey : Instagram
Photo Courtsey : Instagram

नई दिल्ली। हॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता थॉमस जेफरसन बायर्ड की अटलांटा में शनिवार को हत्या कर दी गई। वैरायटी पत्रिका ने अटलांटा पुलिस विभाग के हवाले से यह जानकारी दी है। अभिनेता के निधन की खबर आने के बाद उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात पौने दो बजे पुलिस को एक घायल व्यक्ति की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो थॉमस जेफरसन बायर्ड अचेत अवस्था में मिले। थॉमस की हत्या को लेकर अटलांटा पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

थॉमस के निधन पर फिल्म निर्माता स्पाइक ली ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। ली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे प्यारे भाई थॉमस जेफरसन बायर्ड की बीती रात अटलांटा में हत्या कर दी गई। हम सभी उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। रेस्ट इन पीस भाई।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Our Brother Thomas Jefferson Byrd As Da Pimp “SWEETNESS” Of Coney Island In HE GOT GAME. Photo By David Lee. May Brother Byrd Be Flying Through Those Heavenly Pearly Gates. AMEN

 

 बायर्ड एक बेहद उम्दा थिएटर आर्टिस्ट भी थे। साल 2003 में ब्लैक बॉटम प्ले के लिए उन्हें खूब सराहा गया था और वह टोनी अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर से सम्मानित किए गए थे। थॉमस ने मशहूर प्ले 'टू ट्रेन्स रनिंग' और 'द पियानो लेसन' में किए गए अपने दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई थी। 

थॉमस को वैश्विक स्तर पर पहचान तब मिली जब स्पाइक ली ने उन्हें 'क्लोकर्स' और 'गेट ऑन द बस' के लिए चयन किया। इन फिल्मों में थॉमस की एक्टिंग ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया। इसके बाद 'ची-राक', रेड हुक समर और 'बंबूज़ेल्ड' में भी उनके अभिनय काफी सराहे गए। थॉमस ने नेटफ्लिक्स सीरीज 'शी गॉट हैव इट' में भी अभिनय किए हैं।'