COVID 19: कोरोना काल में जरुरी हैं पांच गैजेट्स

कुछ ख़ास गैजेट्स के इस्तेमाल से कोरोना काल में भी आसान बना सकते हैं अपना जीवन

Updated: Aug 09, 2020, 04:06 AM IST

courtsey : TheIndianexpress
courtsey : TheIndianexpress

दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में इतना तो साफ है कि यह वायरस इतनी जल्दी और आसानी से लोगों का पीछा नहीं छोड़ने वाला है। भारत में पहली बार मार्च में लॉकडाउन लगाया गया था, जो अभी तक चल रहा है। इस महामारी के दौरान बाज़ार में कई ऐसे गैजेट लॉन्च किए गए हैं जो आपको इन संकट के दौर में सुरक्षित रहने में मदद कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे पांच गजेट्स के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप कोरोना काल में भी जीवन को आसान बना सकते हैं।

यूवी लाइट सैनिटाइजर बार

यूवी लाइट सैनिटाइजर बार 1,000 रुपये से 2,000 रुपये तक में खरीदा जा सकता है। ये बार्स यूवी किरण का रिसाव करते हैं। आप बस उसे चालू कर उस वस्तु पर पॉइंट करें जिसे आप सनिटाइज करना चाहते हैं और फिर यूवी-सी किरणों से कुछ ही सेकंड में उसपर मौजूद सारे कीटाणु मर जाएंगे। 2,199 रुपए में उपलब्ध DailyObjects Wield-UV-C Pocket Steriliser ऐसा ही सैनिटाइजर बार है जो 10 सेकंड से लेकर तीन मिनट के भीतर 99.9 प्रतिशत तक कीटाणुओं को मारने की गारंटी देता है।

यूवी लाइट सैनिटाइटर बॉक्स

यूवी लाइट सैनिटाइटर बॉक्स यूवी लाइट सैनिटाइजर बार के समान तंत्र पर आधारित है। हालांकि ये विशिष्ट स्थानों की जगह यूवी-सी किरण से पूरी वस्तु को सैनिटाइज कर देता है। आपको केवल अपने सामान को इस डब्बे के भीतर डालना है और ये किरणें कुछ सेकंड के भीतर सभी कीटाणुओं को मार देंगी। बाजार में 2,000 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक के कई जेनेरिक सैनिटाइटर बॉक्स उपलब्ध हैं। अधिकांश एक ओजोन कीटाणुनाशक के साथ आते हैं। कई डिवाइस सामान को अच्छी गंध देने के लिए अरोमा थेरेपी कक्ष की सुविधा देते हैं, जबकि अन्य में वायरलेस चार्जिंग पैड की सुविधा होती है। Nykaa ने 3,200 रुपये की कीमत वाला एक सामान्य UV-C पोर्टेबल सैनिटाइज़र बॉक्स लॉन्च किया है, जिसमें UV कक्ष और ओज़ोन कीटाणुनाशक कक्ष के अलावा एक वायरलेस चार्जिंग पैड और अरोमा थेरेपी कक्ष भी मौजूद है।

पल्स ऑक्सीमीटर

शरीर में कम ऑक्सीजन COVID-19 के संकेतकों में से एक है और जल्दी पता लगाने से आप अपना इलाज सही समय पर करवा सकते हैं । पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग करना एक गैर-आक्रामक और दर्द रहित तरीका है। वर्तमान में ऑनलाइन 500 रुपये से 1,000 रुपये के बीच इसे खरीदा जा सकता है। पल्स ऑक्सीमीटर को उंगली पर लगाकर शरीर में ऑक्सीजन का स्तर नापा जा सकता है। यह उपकरण विभिन्न किरणों के माध्यम से जांच करेगा कि रक्त में कितना ऑक्सीजन शरीर के छोर तक जा रहा है।

इन्फ्रारेड थर्मामीटर

वर्तमान में चल रहे अनलॉक चरण के साथ लोगों ने काम करना शुरू कर दिया है जिस वजह से लोगों का एक दूसरे के घरों में आना–जाना शुरू हो चुका है। भले ही मास्क पहनना और अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करना कारगर हो लेकिन अतिरिक्त सावधानी हमेशा अच्छी होती है। एहतियाती कदम के रूप में, आप अपने पास आने वाले व्यक्ति के तापमान का परीक्षण करने के लिए एक इन्फ्रारेड थर्मामीटर रख सकते हैं। इस तरह अगर उनके पास उच्च तापमान होता है, तो आप बस उन्हें प्रवेश से वंचित कर सकते हैं। 

सैनिटाइजर डिस्पेंसर

बाहर से घरों में आने वाले लोगों के लिए एक इलेक्ट्रिक सैनिटाइज़र डिस्पेंसर होना आवश्यक हो चला है। डिस्पेंसर की मदद से आसानी से हाथों को सैनिटाइज किया जा सकता है। लोग अपने हाथों को डिस्पेंसर के नीचे रख कर अपना काम शुरू करने से पहले साफ कर सकते हैं। इसकी मदद से हाथों में पल रहे बैक्टीरिया या वायरस मर जाएंगे और सैनिटाइजर के डब्बे भी साफ रहेंगे।