पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की पूर्व पत्नी पर हुआ जानलेवा हमला, बोलीं- क्या यही है नया पाकिस्तान

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की कार पर फायरिंग, प्रधानमंत्री पर भड़कीं रेहम, बोलीं- क्या यही इमरान का नया पाकिस्तान है

Updated: Jan 03, 2022, 11:56 AM IST

Photo Courtesy : Firstpost
Photo Courtesy : Firstpost

इस्लामाबाद। इमरान खान नए पाकिस्तान का सपना दिखाकर प्रधानमंत्री की कुर्सी तक तो पहुंच गए लेकिन देश में अमन शांति नहीं लौट सकी है। इमरान खान की नाकामियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अपनी पूर्व पत्नी तक को सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं। पाकिस्तान प्रधानमंत्री की पूर्व पत्नी रेहम पर जानलेवा हमला हुआ है।

रेहम ने खुद ट्वीट कर बताया है कि उनके कार पर फायरिंग हुई और उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई। रेहम ने ट्वीट किया, 'मैं अपने भतीजे की शादी से लौट रही थी, तभी कुछ लोगों ने मेरी कार पर गोलियां चलाईं और मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने गनपॉइंट पर मेरी गाड़ी रोकने की कोशिश की। तभी मैने गाड़ी बदल ली। मेरे सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर गाड़ी में ही मौजूद थे।' 

रेहम ने इस घटना को लेकर इमरान खान पर भी भड़ास निकाला है। वह आगे लिखती हैं कि, 'क्या यही इमरान खान का नया पाकिस्तान है? कायरों, लुटेरों और लालची लोगों के देश में आपका स्वागत है। आप मुझे जानते हैं, मैं कायरतापूर्ण तरीके से प्रयास करने के बजाय सामने से लड़ाई करना पसंद करूंगी। मैं एक आम पाकिस्तानी की तरह पाकिस्तान में ही जीना और मरना चाहती हूं। चाहें मुझ पर कायराना हमला किया जाए या बीच सड़क पर कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जाएं। इस तथाकथित सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।'

यह भी पढ़ें: चीन ने नए साल पर गलवान घाटी में फहराया अपना झंडा, पीएम मोदी की चुप्पी पर उठे सवाल

घटना के बाद रेहम ने कई हैरान करने वाली जानकारियां साझा की है। उन्होंने बताया है कि देर रात तक पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाए हमसे ही सवाल जवाब करती रही। बता दें कि रेहम पीएम इमरान के खिलाफ मुखरता से अपनी बातें रखती हैं। ऐसे में कई यूजर्स प्रधानमंत्री को ही साजिशकर्ता करार दे रहे हैं। हाल ही में रेप को लेकर इमरान खान के आपत्तिजनक बयान पर रेहम ने उनसे माफी मांगने को कहा था।