हिजबुल्लाह ने इजरायल पर ताबड़तोड़ रॉकेट दागे, मिडिल ईस्ट में बड़े युद्ध की आशंका
हिजबुल्लाह लगातार इजरायल पर हमला कर रहा है। ताजा हमले में हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 10 रॉकेट दागे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम इन रॉकेटों को रोक नहीं पाया।
उत्तरी इजरायल में हिजबुल्लाह ने बड़े हमले को अंजाम दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह की ओर से 10 रॉकेट दागे गए। बताया जा रहा है कि इन रॉकेट को नष्ट कर पाने में इज़रायल की हवाई सुरक्षा प्रणाली नाकाम रही। हालांकि, अभी तक इस रॉकेट हमले में जानमाल के नुकसान होने संबंधी स्पष्ट जानकारी नहीं आई है।
इससे पहले रविवार को हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में सफ़ेद शहर के दक्षिण-पश्चिम में स्थित एक इजरायली बेस पर ड्रोन से लगातार कई हमले किए। हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा, 'शनिवार को, इस्लामिक प्रतिरोध सेनानियों ने मिचवे एलोन बेस पर आत्मघाती ड्रोनों के साथ हवाई हमला किया।'
ईरान और इजरायल के बीच युद्ध छिड़ने की आंशका के बीच एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि हिजबुल्लाह जिस तरह की नीति पर चल रहा है, वो लेबनान को गाजा जैसी स्थिति में पहुंचा सकता है। हाल में हुए घटनाक्रम से ये क्षेत्र कभी ना खत्म होने वाले युद्ध की तरफ जा रहा है।
द सन ने अपनी रिपोर्ट में पूर्व खुफिया अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह पर हमले की तैयारी में है, जिसे वह ईरान का कठपुतली संगठन मानता है। ऐसा होने पर लेबनान में भारी तबाही हो सकती है और कुछ इसी तरह की सूरत बन सकती है जैसी बीते साल अक्टूबर के बाद गाजा पट्टी में बनी है।