NIRF Ranking 2020 : आज पता चलेगा राष्ट्रीय रैंकिंग में कौन कहां है

शिक्षा में गुणवत्ता के आधार पर देशभर के उच्च शैक्षणिक संस्थानों की सूची जारी करेगा NIRF

Publish: Jun 11, 2020, 10:10 PM IST

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा देश भर के तमाम विश्वविद्यालयों की रैंकिंग आज दोपहर 12 बजे जारी की जाएगी। एनआईआरएफ शिक्षा में गुणवत्ता के आधार पर देश भर के तमाम उच्च शैक्षिक संस्थानों की सूची जारी करेगा। इसकी जानकारी बुधवार को खुद केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर दी।

एनआईआरएफ हर वर्ष भारत के उच्च शैक्षिक संस्थानों की रैंकिंग जारी करता है। गत वर्ष देशभर के उच्च शैक्षिक संस्थानों से अक्टूबर 2019 से दिसंबर 2019 के बीच आवेदन मंगाए गए थे। जिसके आधार पर आज एनआईआरएफ देश के शैक्षिक संस्थानों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगा।

Click QS World Ranking : IIT Bombay और IISc का गौरव बरकरार मगर विश्व में पिछड़े

ज्ञात हो कि एनआईआरएफ ने देश भर के विश्वविद्यालयों और तमाम शैक्षिक संस्थानों की पहली रैंकिंग 2015 में जारी की थी। इस दफा एनआईआरएफ पांचवीं बार उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों की सूची जारी करने जा रहा है।

NIRF Ranking 2019 के टॉप 10 संस्थान

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc)
  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU)
  • हैदराबाद यूनिवर्सिटी (Hyderabad University)
  • कलकत्ता यूनिवर्सिटी (Calcutta University)
  • जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University)
  • अन्ना यूनिवर्सिटी (Anna University)
  • अमृता विश्व विद्यापीठम् (Amrita Vishwa Vidyapeetham)
  • मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (Manipal Academy of Higher Education)
  • सावित्रिबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (Savitribai Phule Pune University)।   

 

दो दिन पहले जारी हुई दुनियाभर की 200 यूनिवर्सिटीज और शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी क्वालिफाई नहीं कर पायी। दुनिया की रैंकिंग में IIT Bombay 172वां स्थान बना पाया।