Saudi Princess Robbed: फ़्रांस की राजधानी पेरिस में सऊदी राजकुमारी के घर हुई करोड़ों की चोरी

चोरी के बाद से सदमे में हैं राजकुमारी, पुलिस से अब तक नहीं कर पाईं बात, सवा पांच करोड़ रुपये से ज़्यादा कीमत के सामान हुए गायब

Updated: Nov 08, 2020, 04:54 AM IST

Photo Courtesy: Euronews
Photo Courtesy: Euronews

पेरिस। सऊदी की राजकुमारी के पेरिस स्थित घर से चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अज्ञात चोरों ने राजकुमारी के घर से लग्जरी हैंडबैग और गहनों पर हाथ साफ कर लिए। राजकुमारी के घर कुल 6 लाख यूरो यानी कि 7 लाख 12 हजार 320 डॉलर कीमत के सामान चोरी हुई है। रुपये में यह रकम 5 करोड़ 27 लाख रुपये से ज्यादा होती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चोरी की जानकारी मिलने के बाद से राजकुमारी सदमे में हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस से भी राजकुमारी ने बात नहीं की है। फिलहाल पेरिस पुलिस ने राजकुमारी का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। पुलिस ने बताया है कि राजकुमारी के बैग, घड़ी, गहने और पर्स की तलाश जारी है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि 47 वर्षीय राजकुमारी के जिस मकान से चोरी हुई है वह फ्रांस की राजधानी पेरिस के बीचों-बीच स्वान एवेन्यू जॉर्ज वी के पास स्थित है। राजकुमारी अपने इस अपार्टमेंट में अगस्त के बाद से नहीं गई थीं। 

और पढ़ें: फ्रांस का 50 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराने का दावा, अलकायदा के ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक

पेरिस पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम बनायी है जिसे मामले की औपचारिक जांच सौंपी गई है। ला पेरिसियन अखबार ने बताया है कि एक संदिग्ध व्यक्ति अगस्त से राजकुमारी के अपार्टमेंट में ही रह रहा था।