PM Modi : चुनौतियों का समाधान बुद्ध के आदर्शों में
Dharma Chakra Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश में कहा कि आज का दिन, हमारे गुरुओं को याद करने का दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देश वासियों के नाम वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि चुनौतियों से निपटने के लिए भगवान बुद्ध के आदर्शों का पालन करना काफी कारगर साबित हो सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया असाधारण चुनौतियों का सामना कर रही है। ऐसे में भगवान गौतम बुद्ध द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर हम ऊन चुनौतियों से लड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बुद्ध के आदर्श कल भी प्रासंगिक थे, आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। और भविष्य में भी उतने ही प्रासंगिक रहेंगे।
आज आषाढ़ पूर्णिमा है। माना जाता है कि आज ही के दिन भगवान बुद्ध ने प्रथम बार अपने शिष्यों को ज्ञान दिया था। भगवान बुद्ध ने वाराणसी के पास सारनाथ में आज ही के दिन अपने पांच शिष्यों को 'प्रथम उपदेश दिया’ था।
गुरुओं को किया याद, भगवान बुद्ध को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि ' मैं आज आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देने चाहता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसे गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना चाहता है। आज का दिन, हमारे गुरुओं को याद करने का दिन है, जिन्होंने हमें ज्ञान दिया। उसी भावना से हम भगवान बुद्ध को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
विचार और क्रिया दोनों में काम आती हैं शिक्षाएं
प्रधनामंत्री मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध का आठ गुना मार्ग कई समाजों और राष्ट्रों के कल्याण की दिशा में रास्ता दिखाता है। यह करुणा और दया के महत्व पर प्रकाश डालता है। भगवान बुद्ध की शिक्षाएँ विचार और क्रिया दोनों में ही प्रासंगिक हैं।