पाकिस्तान के क्वेटा में फिदायीन हमला, रेलवे स्टेशन पर धमाके में 24 की मौत, 50 से अधिक घायल
हमले की जिम्मेदारी मिलिटेंट ग्रुप बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। BLA ने कहा कि यह एक सुसाइड अटैक था, जिसका निशाना स्टेशन पर तैनात पुलिस जवान थे।
पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में बड़ा धमाका हुआ है। यह बम धमाका क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। बम विस्फोट में 24 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पाकिस्तान समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ। स्टेशन पर हमेशा की तरह भीड़भाड़ के चलते बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का अनुमान जताया गया है।
पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी मिलिटेंट ग्रुप बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। BLA ने कहा कि यह एक सुसाइड अटैक था, जिसका निशाना स्टेशन पर तैनात पुलिस जवान थे। 24 मृतकों में 14 पुलिस के जवान बताए जा रहे हैं। पाकिस्तान के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस हमले के पीछे BLA है। लेकिन उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में यह एक सुसाइड ब्लास्ट (फिदायीन हमला) लग रहा है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने घटना के बाद इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और तुरंत जांच का आदेश दिया। ब्लास्ट के बाद घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। संकट से निपटने के लिए दूसरे अस्पतालों से भी डॉक्टर और नर्स बुलाए गए हैं।
घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है। इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बता दें कि पाकिस्तान में नवंबर की शुरुआत में भी बड़ा धमाका हुआ था। बलूचिस्तान इलाका एक बड़े बम धमाके से दहल गया था। इस धमाके में 5 स्कूली बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।