देश छोड़कर भाग रहे सीरियाई राष्ट्रपति का विमान क्रैश होने की खबर, सेना बोली- उनका सत्ता खत्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरिया के राष्ट्रपति बशर अली असद को ले रहा जा विमान क्रैश हो गया है। विमान 500 मीटर ऊपर से क्रैश हुआ, इससे पहले राडार से गायब हो गया था।
सीरिया में चल रहे गृह युद्ध के बीच बड़ी खबर आ रही है। विद्रोहियों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्जा जमा लिया है। इसी बीच देश छोड़कर भाग रहे राष्ट्रपति बशर अली असद का विमान क्रैश होने की खबरें भी आ रही हैं। बताया जा रहा है कि असद का परिवार पहले ही देश छोड़कर भाग चुका था। इसके बाद राष्ट्रपति असद के भी सीरिया से भागने की खबरें आई थी। लेकिन अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि देश छोड़कर भागते वक्त उनका विमान क्रैश हो गया।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति का प्लेन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद राडार से गायब हो गया था और फिर उसके बाद 500 मीटर की ऊंचाई से क्रैश हो गया। हालांकि, इस संबंध में कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। फिलहाल ये भी स्पष्ट नहीं है कि उस विमान में असद थे भी या नहीं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सेना ने असद के देश छोड़ने की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है।
उधर, सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल जलाली ने कहा है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को सत्ता सौंपने के लिए तैयार हैं। जलाली ने कहा कि मैं अपने आवास पर ही हूं और कहीं नहीं गया हूं और यह इसलिए क्योंकि मुझे अपने देश से प्रेम है। विद्रोहियों ने असद के सैनिकों को आत्म समर्पण करने को भी कहा है। विद्रोहियों के बढ़ती पकड़ को देखते हुए सीरिया में सैनिक भी अपनी पोस्ट को छोड़कर जाने लगे हैं।
सीरिया की सरकार संभाल रहे मौजूदा राष्ट्रपति बशर अल-असद वर्ष 2000 से ही अपनी सरकार चला रहे थे। दो दशक से भी ज्यादा के समय में अल असद की सरकार ने गृहयुद्ध भी झेला लेकिन रूस और ईरान जैसे देशों का साथ मिलने की वजह से वह लगातार सत्ता में बने रहे। इससे पहल इनके पिता हाफिज अल असद ने सीरिया में 30 साल तक शासन किया था। उनकी मौत के बाद ही उनके बेटे बशर अल असद ने सत्ता संभाली थी। हालांकि, सीरिया से अब असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत हो गया है।
सीरिया में मौजूदा समय में विद्रोहियों को भले ही आतंकी संगठन और क्रूर कहा जा रहा हो लेकिन अगर हम असद परिवार के बीते 50 साल के शासन को देखें तो हम पाएंगे कि ये भी काफी क्रूर रहा है। असद परिवार के शासन काल के समय में लाखों लोगों का कत्लेआम करवाया गया। लाखों की संख्या में अपने घरों को छोड़कर जाना पड़ा। इतना ही नहीं सत्ता में बने रहने के लिए राष्ट्रपति असद ने छात्रों तक पर गोलियां चलवाई।
यह भी पढ़ें: सीरिया की राजधानी दमिश्क में घुसे विद्रोही लड़ाके, राष्ट्रपति बशर अल असद के देश छोड़ने की खबर
असद परिवार ने सीरिया की जनता को लोकतंत्र से हमेशा दूर रखा और हर उस नेता का खात्मा करवाया जिसने इस परिवार की सत्ता को चुनौती देने की कोशिश की। सीरिया में जब लोकतंत्र की मांग को लेकर जनता ने विद्रोह किया तो बशर अल असद ने उस विद्रोह को बड़ी क्रूरता से दबा दिया। लोकतंत्र की मांग कर रहे हर प्रदर्शनकारी को राष्ट्रपति असद ने आतंकवादी कहकर बुलाया। प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रदर्शनकारियों पर तोप के गोले तक दगवाए गए। प्रदर्शनकारियों पर सरकार की इस क्रूरता के कारण ही सीरिया में गृहयुद्ध शुरू हो गया।