व्हाइट हाउस ने नरेंद्र मोदी को अनफॉलो किया

व्हाइट हाउस ने तीन सप्ताह पहले ही नरेंद्र मोदी को फॉलो करना शुरू किया था.

Publish: Apr 30, 2020, 04:26 AM IST

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो करने के तीन सप्ताह बाद व्हाइट हाउस ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है. नरेंद्र मोदी के साथ व्हाइट हाउस ने भारत के चार और ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है. इनमें भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भी ट्विटर हैंडल शामिल है.

भारत द्वारा अमेरिका को हाइड्रॉक्सीक्लोरीक्वीन दवा भेजे जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. इसके बाद व्हाइट हाउस ने नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो करना शुरू किया था. तब कहा गया था कि व्हाइट हाउस का नरेंद्र मोदी को फॉलो करना अमेरिका और भारत के मजबूत हो रहे रिश्तों को दर्शाता है.

हालांकि, कई विशेषज्ञों का कहना था कि व्हाइट हाउस ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह इससे ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत को दी गई धमकी की भरपाई करना चाहता था.

Click:भारत में बढ़ा धार्मिक अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न

असल में कोरोना वायरस के कहर के बीच अमेरिका को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की जरूरत थी और भारत के पास इसका भंडार था. ऐसे में डोनल्ड ट्रंप ने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि अगर भारत यह दवाई नहीं भेजता है तो उसके ऊपर कार्रवाई हो सकती है.

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भेजे जाने के बाद व्हाइट हाउस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास को फॉलो किया था.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग ने अपनी सालाना रिपोर्ट में भारत में धार्मिक आजादी में कमी आने और सरकार के संरक्षण में धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की बात कही है.