तमिलनाडु के 114 किसानों को नर्मदापुरम में ट्रेन से जबरन उतारा, विभिन्न मांगों को लेकर जा रहे थे दिल्ली
नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर उतारे गए तमिलनाडु के 114 किसान, 400 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मौजूद, आधे घंटे से रेलवे स्टेशन पर खड़ी है GT एक्सप्रेस
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दिल्ली जा रहे सौ से अधिक किसानों को ट्रेन से जबरन उतारा गया है। सभी जीटी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन आधे घंटे से स्टेशन पर खड़ी है।
जानकारी के मुताबिक नेशनल साउथ इंडियन रिवर इंटरलिंकिंग एसोसिएशन तमिलनाडु के अध्यक्ष अय्याकन्नू अपने 114 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ दिल्ली जा रहे थे। दल में 15 महिलाएं भी शामिल हैं। वे कावेरी नदी का पानी दिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली में आंदोलन कर सकते हैं, ऐसा इनपुट मिलने पर सभी को नर्मदापुरम में उतार लिया गया।
नेशनल साउथ इंडियन रिवर इंटरलिंकिंग एसोसिएशन तमिलनाडु के अध्यक्ष अय्याकन्नू अपने 114 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ दिल्ली जा रहे थे। दल में 15 महिलाएं भी हैं। उन्हें लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देकर पुलिस ने नर्मदापुरम में उतारा।@digvijaya_28 @RahulGandhi pic.twitter.com/lvmCBTxfbh
— Akshay Nema (@akshaynema01) July 28, 2024
बताया जा रहा है कि पुलिस उन्हें तीन बसों में भरकर ले जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई का किसान नेताओं और कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। नेशनल साउथ इंडियन रिवर इंटरलिंकिंग एसोसिएशन तमिलनाडु के अध्यक्ष अय्याकन्नू ने कहा कि पुलिस लॉ एंड ऑर्डर का हवाला दे रही है, लेकिन पुलिस ये तो बताए कि हमारे लोगों ने किया क्या है? पुलिस हिरासत में लेना चाहती है, जबकि एसोसिएशन के सदस्य थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं।
कांग्रेस ने किसानों को उतारे जाने का विरोध किया है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट किया, 'अपने हकों की लड़ाई के लिए जीटी एक्सप्रेस द्वारा चेन्नई से दिल्ली जा रहे लगभग 100 किसानों को तानाशाही तरीके से नर्मदापुरम (होशंगाबाद) स्टेशन पर उतार लिया, भाजपा सरकार का किसान विरोधी रवैया जारी है, हम सरकार की इस कायराना हरकत का विरोध करते हैं।'