भदभदा विश्राम घाट में 118 शवों का हुआ अंतिम संस्कार, ज़गह पड़ने लगी कम

पिछले 24 घंटे में 12,919 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं, प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 23 प्रतिशत बनी हुई है।

Updated: Apr 25, 2021, 05:35 AM IST

Photo courtesy: bhaskar
Photo courtesy: bhaskar

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। भदभदा विश्राम घाट में बीते 24 घंटे में 118 शवों का अंतिम संस्कार हुआ। इनमें से 100 कोरोना संक्रमितों के शव थे, जिन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जलाया गया। वहीं 18 शव सामान्य मरने वालों के थे। बताया जा रहा है कोरोना संक्रमण से मरने वाले 100 शवों में से 66 शव भोपाल और 34 शव बाहर के हैं। 

अब तक 15 दिनों में 1,014 कोविड मरीजों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है।  सरकार के रिकाॅर्ड में 15 दिनों में सिर्फ 67 मौतें ही दर्ज की गई है। जबकि वन विभाग श्मशान घाट पर 2 से 3 ट्रक लकड़ियां प्रतिदिन उपलब्ध कराने का दावा करता है। इसके अलावा सामाजिक संस्थाएं 1 से 2 ट्रक लकड़ियां हर दिन उपलब्ध करा रही हैं। सरकार के रिकाॅर्ड में शनिवार को भोपाल में सिर्फ 5 मौतें काेरोना से होना दर्ज किया गया है।

भदभदा विश्राम घाट के अध्यक्ष अरुण चौधरी ने बताया कि शव के अंतिम संस्कार के लिए आरक्षित सभी ज़गह फुल होने के कारण दाह संस्कार के लिए नए अस्थाई वैकल्पिक स्थान के रूप में विधुत शवदाह गृह के कैम्पस का चयन किया गया है।

अरुण चौधरी ने बताया कि पिछले साल कोरोना की पहली लहर के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा 10 से 12 शव ही आते थे। 20 से 22 मार्च के बाद 12 से ज्यादा डेड बॉडीज लाई गई थीं। लेक़िन कोरोना की दूसरी लहर में 10 अप्रैल से अब तक हर दिन 50 से अधिक शव लाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को सर्वाधिक 113 शवों का अंतिम संस्कार किया गया था, जिसमें से 94 भोपाल के थे। लेकिन शनिवार को रिकार्ड 118 शव लाए गए। इसमें से 100 का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया। इसमें से 86 भोपाल और 34 अन्य जिलों के थे। इसके अलावा 18 सामान्य शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

अरुण चौधरी ने कहा, जहां तक मुझे याद है कि विश्राम घाट के इतिहास में अब तक की यह एक दिन में अंतिम संस्कार की सबसे ज्यादा संख्या है। इससे पहले भोपाल गैस कांड के समय एक दिन में 24 शवों का अंतिम संस्कार किया गया था। जिला प्रशासन खास तौर पर भोपाल के डीएफओ हरिशंकर मिश्रा लकड़ी का इंतजाम कर रहे हैं।

गौरतलब है प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12,919 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं, वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 11,091 रही। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख 85 हजार 703 पहुँच गया है। स्वस्थ्य होने वालों का आंकड़ा 3 लाख 91 हजार 299 हो गया है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 23% बनी हुई है।