चलती ट्रेन में चोरी की कोशिश नाकाम, पकड़े जाने पर चोर ने यात्रियों को दिया बेरोजगारी का बहाना

पाटलिपुत्र सुपर एक्सप्रेस में इटारसी और भुसावल के बीच एक चोर रंगे हाथ पकड़ा गया, जब उसने एक यात्री का बैग चुराने की कोशिश की।

Updated: Nov 14, 2024, 04:02 PM IST

नर्मदापुरम| पाटलिपुत्र सुपर एक्सप्रेस में इटारसी और भुसावल के बीच एक चोर रंगे हाथ पकड़ा गया, जब उसने एक यात्री का बैग चुराने की कोशिश की। यात्री राकेश जायसवाल, जो अपनी मां, पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई जा रहे थे, उन्होंने जैसे ही अपने बैग को उठते देखा, शोर मचा दिया। अन्य यात्रियों ने चोर को पकड़कर उसकी पिटाई की और उसके हाथ बांध दिए।

 

पुलिस को बुलाने की बात सुनकर चोर हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा और रोजगार न मिलने के कारण चोरी करने की मजबूरी बताई। हालांकि, मौका पाते ही उसने अपने हाथ खोल लिए और जेब से चाकू निकालकर खुद को नुकसान पहुंचाने लगा। राकेश उसे रोकने के लिए आगे बढ़े तो चोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया और राकेश की मां के गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया।

 

ट्रेन के भुसावल स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी। मामले में जीआरपी ने एफआईआर दर्ज कर ली है, और चोर की तस्वीरें और वीडियो सभी अन्य थानों में भेज दिए हैं।