बुधनी उपचुनाव में धांधली के आरोप, दिग्विजय सिंह बोले- आशा कार्यकर्ता बूथ पर कर रहे भाजपा का प्रचार

बुधनी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने कहा- बगैर आईडी देखे वोट डाले जा रहे थे। बूथ एजेंट ने आपत्ति दर्ज कराई। आपत्ति दी तो लेने से मना कर दिया।

Updated: Nov 13, 2024, 06:06 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों- विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए वोटिंग थोड़े देर में संपन्न होगी। दोपहर तीन बजे तक 66 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। बुधनी में भाजपा कैंडिडेट रमाकांत भार्गव के सामने कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को उतारा है। वोटिंग के बीच बुधनी में धांधली की कई शिकायतें सामने आई हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बयान जारी कर कहा कि बुधनी उपचुनाव में पोलिंग पार्टी के साथ आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं को बिठाया गया है और वे खुलेआम बूथ के अंदर महिलाओं से कह रही हैं कि तुम्हें लाडली बहना योजना का पैसा मिला है, याद रखो भाजपा को वोट देना है।

सिंह ने कहा कि बूथ नंबर 54 पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने CCTV कैमरा तोड़ दिया और खुले आम फ़र्ज़ी वोटिंग करा रहे हैं। मैंने चुनाव आयोग को मैसेज भेज दिया है। निष्पक्ष चुनाव की जवाबदारी चुनाव आयोग की है। मुझे विश्वास है कि जहां शिकायत आई है वहां री पोलिंग कराई जाएगी।

वहीं, बुधनी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने कहा कि बगैर आईडी देखे वोट डाले जा रहे थे। बूथ एजेंट ने आपत्ति दर्ज कराई। आपत्ति दी तो लेने से मना कर दिया। हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की, तीन गाड़ियां तोड़ दी। शाहगंज में जानबूझकर यह सब कराया जा रहा है। 

पटेल ने कहा कि भाजपा को अपनी हार नजर आ रही है। हमने कार्यकर्ताओं से कहा है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। चुनाव को डायवर्ट करने की कोशिश की जा रही है। बिना आईडी के वोटिंग, फर्जी मतदान का प्रयास किया जा रहा है। पहले चुनाव देखेंगे उसके बाद शिकायत की बात करेंगे। कार्यकर्ताओं को पटक-पटककर मारा है। मेरे चचेरे भाई से मारपीट हुई है।