भोपाल के ऐशबाग में एएसआई ने पत्नी और साली को चाकू मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल के ऐशबाग इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मध्य प्रदेश पुलिस के एक एएसआई ने अपनी पत्नी और साली की चाकू मारकर हत्या कर दी और वारदात के बाद फरार हो गया।

Updated: Dec 03, 2024, 06:09 PM IST

भोपाल| ऐशबाग इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मध्य प्रदेश पुलिस के एक एएसआई ने अपनी पत्नी और साली की चाकू मारकर हत्या कर दी और वारदात के बाद फरार हो गया। यह खौफनाक वारदात सोमवार सुबह हुई, जब आरोपी एएसआई योगेश मरावी अपनी पत्नी विनीता से मिलने उसके घर पहुंचा था।

जानकारी के मुताबिक, एएसआई योगेश मरावी मंडला जिले में तैनात था और पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी विनीता के साथ घरेलू विवादों में उलझा हुआ था। विनीता, पांच साल पहले पति से अलग होकर अपने मायके भोपाल आ गई थी और ऐशबाग इलाके में अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रह रही थी।

सोमवार सुबह योगेश अपनी पत्नी से बातचीत करने और पुराने झगड़े भूलकर फिर से साथ रहने की बात करने के लिए उनके घर पहुंचा। लेकिन बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर योगेश ने अपनी पत्नी विनीता पर चाकू से हमला कर दिया। विनीता की चीखें सुनकर उसकी बहन उसे बचाने आई, लेकिन योगेश ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। हमले में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के समय घर में काम करने आई नौकरानी भी मौजूद थी जिसने इस घटना के बारे में पड़ोसियों को सूचित किया, और फिर पुलिस को खबर दी गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फोटोज में योगेश को घर से बाहर निकलते हुए देखा जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश जुट गई। 

यह भी पढे़ं: MP में दलित युवक के साथ फिर हैवानियत, पुलिस ने बेरहमी से पीटा, इलेक्ट्रिक शॉक देने का आरोप

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी एएसआई योगेश मरावी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम उसे ढूंढने में लगी है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्रा ने भी घटना स्थल का मुआयना किया और मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी को शीघ्र पकड़ने का आश्वासन दिया है।