रीवा में महिलाओं को जिंदा गाड़ने की कोशिश, ग्रामीणों ने फावड़े से मुरम हटाकर बाहर निकाला

दबंगों ने सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले मुरम के अंदर महिलाओं को दफन कर दिया। समय रहते ग्रामीणों ने दोनों को अंदर से निकाला।

Updated: Jul 21, 2024, 08:49 PM IST

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने दो महिलाओं को जिंदा जमीन गाड़ने की कोशिश की। आरोपियों ने डंपर से महिलाओं पर मुरम डाल दी, जिससे एक महिला कमर तक और दूसरी गले तक मुरम के ढेर में दब गई। बाद में ग्रामीणों ने फावड़े से मुरम हटाकर दोनों को बाहर निकाला।

महिलाओं को जमीन में गाड़ने की घटना जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के गगेव चौकी अंतर्गत हिनौता जोरौट गांव की है। यहां कुछ दबंग किस्म के लोग निजी जमीन पर जबरन सड़क बना रहे थे। निर्माण कार्य में एक जेसीबी और दो हाइवा लगाए गए थे और निजी जमीन पर मोरंग डाली जा रही थी।

ममता पांडेय और आशा पांडेय नमक महिलाओं ने इसी बात का विरोध किया और सड़क पर खड़ी हो गईं। इसी बात पर आरोपी भड़क गए और उन्होंने डम्फर चालक से कहकर मुरम से भरी डंफर इन महिलाओं के ऊपर खोल दी। इस तरह महिलाएं उसके नीचे दब गई और आरोपी फरार हो गए।

इस दौरान ग्रामीणों ने फावड़े से मुरम हटाकर महिलाओं को बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगेव लेकर गए। जमीन के अंदर से बाहर निकलने के बाद दोनों बदहवास हो गई थीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर जमीन के अंदर से दोनों महिलाओं को बाहर निकालने में थोड़ी सी भी देर होती तो उनकी जान जा सकती थी।

कांग्रेस ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में माफ़ियाओं का बोलबाला है, दलित, आदिवासी, महिलाओं को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। इसमें तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। एक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो अभी फरार बताए जा रहे हैं।