भोपाल: बापू की कुटिया रेस्टोरेंट के खाने में मिला कॉकरोच, खाद्य विभाग ने रद्द किया लाइसेंस

राजधानी भोपाल के कोलार स्थित बापू की कुटिया रेस्टोरेंट का मामला, खाने में कॉकरोच मिलने के बाद खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

Updated: Oct 28, 2022, 02:13 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के मशहूर बापू की कुटिया रेस्टोरेंट की लाइसेंस निरस्त कर दी गई है। खाद्य विभाग ने यह कार्रवाई कोलार स्थित आउटलेट में कॉकरोच मिलने की शिकायत के बाद की है।

दरअसल, कोलार रोड सर्वधर्म कॉलोनी स्थित बापू की कुटिया रेस्टारेंट में एक कस्टमर के खाने से मरा हुआ कॉकरोच मिला था। कस्टमर ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन और खाद्य विभाग से कर दी।

शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने रेस्टारेंट का निरीक्षण किया। यहां पर टीम को किचिन व स्टोर में स्वच्छता एवं खाद्य पदार्थों के रखरखाव में कमियां मिली। जिसे गंभीरता से लेते हुए टीम ने लोक स्वास्थ्य के हित में रेस्टारेंट का फूड लाइसेंस निरस्त कर दिया है। 

इस दौरान रेस्टारेंट का खाद्य कारोबार का संचालन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। खाद्य विभाग ने रेस्टारेंट से पनीर, ग्रेवी और दाल फ्राय के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।