Corona Updates: कोरोना की चपेट में अब बैंक भी
Corona Effect: गुरुवार को एसबीआई हेड क्वार्टर के तीन कर्मचारी और एचडीएफसी बैंक में एक कर्मचारी को कोरोना संक्रमण

भोपाल। राजधानी में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। भोपाल में अब बैंक भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। राजधानी में गुरुवार को एसबीआई हेड क्वार्टर में कार्यरत तीन कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। तो वहीं राजधानी के शाहपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक में एक कर्मचारी को कोरोना का संक्रमण हो गया है।
इतना ही नहीं एसबीआई साउथ टीटी नगर से भी एक व्यक्ति के कोरोना के मरीज़ के तौर पर शिनाख्त हुई है। एसबीआई ऑफिसर्स कॉलोनी में भी एक व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ गया है। गोल्डन सिटी में तीन तो इएमई सेंटर से 6 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की खबर है।हमीदिया अस्पताल से एक व्यक्ति, आइसर क्वारंटाइन सेंटर से 4 लोग कोरोना से संक्रमित निकले हैं।
गुरुवार को राजधानी में कोरोना के 151 नए मरीज़ सामने आए हैं। कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुकी अरेरा कॉलोनी से गुरुवार को 4 नए कोरोना के मरीज़ मिले हैं। राजधानी में अब तक 9139 मरीज़ कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। तो वहीं 255 लोग कोरोना की जंग हार चुके हैं।हालांकि 7278 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली है।