Bhopal News : धंधा बंद होने से निराश भाइयों ने की खुदकुशी

Lockdown : बैरागढ़ के घर में मिली दो भाइयों की लाशें, फेरी लगाकर बेचते थे कपड़े

Publish: Jun 29, 2020, 02:10 AM IST

कोरोना लॉकडाउन के कारण आत्महत्या की घटनाएं लगातार  बढ़ रही हैं। ऐसा ही मामला भोपाल में सामने आया है। उपनगर संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में दो भाइयों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों भाइयों की लाश घर के अलग-अलग कमरों में मिली है। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया है कि दोनों भाइयों ने काम बंद होने से परेशान हो कर जान दी है।

घर कई दिनों से बंद था, रविवार को घर से बदबू आने पर लोगों ने इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस इलाहाबाद बैंक रोड स्थित फ्लैट पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों की लाशें बाहर निकाली। बडे भाई का नाम नरेश लालवानी और छोटे भाई का नाम धर्मेंद्र लालवानी था। बड़े भाई की लाश घर के सेंकेड फ्लोर के एक कमरे में मिली, वहीं दूसरे भाई का शव अन्य कमरे में मिला है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

फेरी लगाकर कपड़ा बेचते थे दोनों भाई

पुलिस का कहना है कि धर्मेंद्र का शव 8-10 दिन पुराना होने की वजह से सड़ गया है। दोनों भाई कपड़े बेचते थे, कोरोना के कारण उनका फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम चौपट था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।