मध्य प्रदेश में फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, आचार संहिता से पहले 17 IPS अफसरों का हुआ तबादला

चुनाव पूर्व मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की गई है, राज्य में 17 आईपीएस अधिकारियों और 71 सीएसपी-डीएसपी स्तर के अफसरों के तबादले किए गए हैं।

Updated: Oct 03, 2023, 07:05 PM IST

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पूर्व ट्रांसफर और पोस्टिंग का दौर लगातार जारी है। आलम ये है कि महज कुछ दिन में चुनाव आचार संहिता लागू होने वाली है, लेकिन आखिर तक शिवराज सरकार मैदानी जमावट में जुटी हुई है।

राज्य शासन ने सोमवार को 17 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और 71 डीएसपी, सीएसपी स्तर के अफसरों के तबादले किए हैं। गृह द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, वर्तमान में मानव अधिकार आयोग भोपाल के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात मुन्नालाल चौरसिया अब अति. पुलिस अधीक्षक मउगंज रीवा की जिम्मेदारी संभालेंगे।

यह भी पढ़ें: एक महीने में ही वादे से पलटी शिवराज सरकार, अतिथि शिक्षकों को दो दिन में कार्यमुक्त करने का दिया निर्देश

वहीं, अमृत वीणा, उप सेनानी ग्वालियर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर का जिम्मा दिया गया है। इसके अलावा मुकेश वैश्य अब रीवा के पुलिस अधीक्षक होंगे। अनिल पाटीदार, जो वर्तमान में गुना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हैं, उन्हें बड़वानी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।

इसके अलावा, अंजना तिवारी को उप सेनानी 15वीं वाहिनी इंदौर के पद पर तैनात किया गया है।
देवेंद्र प्रताप सिंह (मौजूदा सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल) को अब सहायक पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय विसबल रेंज इंदौर की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही वर्तमान सहायक पुलिस महानिरीक्षक भोपाल हेमलता कुरील अब अतरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ मंदसौर होंगी।

यह भी पढ़ें: कमलनाथ ने किया था भोपाल मेट्रो का शिलान्यास, कांग्रेस बोली- कमलनाथ ही मेट्रो का उद्घाटन भी करेंगे

शालिनी दीक्षित (वर्तमान में अति. पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा एवं अजाक नगरीय पुलिस जिला भोपाल) अब अति. पुलिस उपायुक्त जोन-3 नगरीय पुलिस जिला भोपाल होंगी। दुर्गेश राठौर, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-3 नगरीय पुलिस जिला भोपाल अब सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल का नया कार्यभार संभालेंगे।

दरअसल, चुनाव के लिहाज से शिवराज सरकार पिछले कई महीनों से मैदानी जमावट कर रहे हैं। इस क्रम में सीएम चौहान अपने चहेते और विश्वसनीय अधिकारियों को इधर उधर भेज रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग का दौर लगातार जारी है। कांग्रेस इसे ट्रांसफर उद्योग बता रही है। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट ने कहा कि प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग आचार संहिता लगने के चंद दिन पहले तक जारी है। भाजपा को पता है कि सरकार जाने वाली है, ऐसे में अब आखिरी दिनों में भाजपा नेता ट्रांसफर पोस्टिंग के माध्यम से पैसे लूट रहे हैं।