रीवा में BJP जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, पार्षदी का टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

पार्टी से इस्तीफा दे चुके पूर्व भाजपा जिला उपाध्याय अरुण तिवारी का कहना है कि पार्टी ने वादा किया था कि वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद पद के लिए मुझे उम्मीदवार बनाया जाएगा।

Updated: Sep 01, 2024, 12:09 PM IST

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भाजपा के उपाध्यक्ष अरुण तिवारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वह पार्षदी का टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। रीवा के वार्ड क्रमांक पांच से वह टिकट के दावेदार थे। अब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लडने का ऐलान किया है।

पार्टी से इस्तीफा दे चुके पूर्व भाजपा जिला उपाध्याय अरुण तिवारी का कहना है कि पार्टी ने वादा किया था कि वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद पद के लिए मुझे उम्मीदवार बनाया जाएगा। जिसके लिए मैंने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अपना फॉर्म भी सबमिट कर दिया था। लेकिन अंत समय में पार्टी ने किसी दूसरे व्यक्ति को चुनावी मैदान में उतार दिया।

तिवारी के मुताबिक मेरे वार्ड के लोगों के द्वारा मुझ पर दबाव था कि आपको चुनाव लड़ना चाहिए। आप कई बार पार्षद रह चुके हैं। इसलिए मैंने इस्तीफा देने का निर्णय जनता जनार्दन के लिए लिया। मैं पार्टी के सभी दायित्वों से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहा हूं। मैंने भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष अजय सिंह पटेल को अपना इस्तीफा पार्टी कार्यालय में दे दिया है।

दरअसल, 4 महीने पहले वार्ड पांच से भाजपा पार्षद संजय सिंह संजू की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। अरुण तिवारी के मुताबिक वे चाहते थे कि या तो संजय सिंह संजू के परिवार में किसी को पार्षदी का टिकट दिया जाए या फिर टिकट उन्हें मिले। लेकिन पार्टी ने टिकट राजीव शर्मा को दे दिया। अरुण तिवारी का कहना है कि जिस प्रत्याशी को टिकट मिला है, जनता उस पर भरोसा नहीं कर रही है।