Shivraj Cabinet : तलाक का कारण न बन जाए राजनीतिक दहेज प्रताड़ना

BJP Poiltics : BJP Former MLA पारुल साहू ने बीजेपी में चल रही मंत्रिमंडल खींचतान पर जताया रोष

Publish: Jul 10, 2020, 07:57 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विभाग बंटवारे को लेकर पेंच फंसी हुई है। इसी बीच बीजेपी नेताओं के विरोधी सुर भी सामने आ रहे हैं। पूर्व मंत्री अजय विश्नोई के बाद अब पूर्व विधायक पारुल साहू ने सिंधिया समर्थकों को ज्यादा तवज्जों दिए जाने का विरोध किया है। उन्होंने गुरुवार को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा है कि कहीं यह राजनीतिक देहज प्रताड़ना, तलाक का कारण न बन जाए। 

सागर जिले के सुर्खी से विधायक रही पारुल साहू ने फेसबुक पर एक अखबार की कटिंग शेयर की है जिसमें लिखा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांगे आबकारी, परिवहन, राजस्व। कटिंग के कैप्शन में पारुल ने लिखा, ' ये राजनीतिक दहेज़ प्रताड़ना कहीं तलाक का कारण ना बन जाये, मेरा शीर्ष नेतृत्व से निवेदन है कि मुख्यमंत्री शिवराज के प्रति आम जन में लगाव और सम्मान को इस तरह धूमिल नहीं किया जाए। उनके अनुभव, पार्टी के प्रति निष्ठा और कार्यकर्ताओं की भावना अनुरूप कोई भी निर्णय लेने के लिये आदरणीय मुख्यमंत्री जी को पूर्ण स्वतंत्रता दी जाए।'

इसके पहले बुधवार को वरिष्ठ बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने ट्वीट कर कहा था कि, 'पहले मंत्रियों की संख्या और अब विभागों का बंटवारा। मुझे डर है कही भाजपा का आम कार्यकर्ता हमारे नेता की इतनी बेइज्जती से नाराज न हो जाय। नुकसान हो जाएगा।'

दरअसल, सिंधिया अपने समर्थकों को मंत्री बनाने के बाद अब उनके लिए अहम विभागों की मांग कर रहे हैं वहीं सीएम शिवराज अपने समर्थकों को अहम विभागों की जिम्मेदारी देना चाहते हैं। इसी कारण मंत्रियों में विभागों का बंंटवारा नहीं हो पा रहा है।