देवास से BJP सांसद महेंद्र सोलंकी को जान से मारने की धमकी मिली, जांच में जुटी पुलिस
सांसद सोलंकी ने बताया कि सुबह के समय मैं स्टडी रूम में स्टडी कर रहा था, इसी दौरान मुझे कॉल आया और मुझे जान से मार देने की धमकी दी गई।
भोपाल। मध्य प्रदेश के देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने बताया कि अज्ञात कॉलर ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी। सोलंकी ने देवास एसपी से इसकी शिकायत की है।शुरुआती तफ्तीश में मोबाइल नंबर कानपुर का बताया जा रहा है।
सांसद सोलंकी ने बताया कि सुबह के समय मैं स्टडी रूम में स्टडी कर रहा था, इसी दौरान मुझे कॉल आया और मुझे जान से मार देने की धमकी दी गई। मैंने इसकी शिकायत देवास एसपी से की है।
बता दें कि सांसद महेंद्र सोलंकी लोकसभा 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में दोबारा देवास-शाजापुर संसदीय सीट से सांसद बने हैं। महेंद्र सोलंकी ने 2019 में पहली बार जज की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ा और जीता था। 2019 में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद टिपानिया और 2024 में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय को हराया था।
मामले पर देवास एसपी संपत उपाध्याय ने कहा कि सुबह के समय देवास सांसद के पास फोन आया है। इस संबंध में सिविल लाइन थाने में शिकायती आवेदन मिलने के बाद FIR दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। सीएसपी के नेतृत्व में जांच की जा रही है।