बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरुद्ध MP में BJP का प्रदर्शन, भोपाल में जबरन दुकानें बंद कराई गई

भाजपा और RSS द्वारा बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में आक्रोश रैली निकाली गई, इस दौरान भोपाल में झड़प की स्थिति उत्पन्न हो गई जब भाजपा कार्यकर्ता मुस्लिमों के दुकान जबरन बंद कराने पहुंचे।

Updated: Dec 05, 2024, 10:22 AM IST

भोपाल। बांग्लादेश में साधु-संतों और हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर भाजपा और RSS द्वारा बुधवार को मध्य प्रदेश में आक्रोश रैलियां निकाली गई। राजधानी भोपाल से लेकर इंदौर-उज्जैन समेत विभिन्न जिलों में इस तरह की रैलियां निकाली गई। इस दौरान भोपाल में भाजपा कार्यकर्ता जबरन मुस्लिम इलाकों में दुकानें बंद कराते दिखे। 

भोपाल के टीला-जमालपुरा क्षेत्र में विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। यहां भाजपा कार्यकर्ता मुस्लिमों पर दुकानें बंद कराने का दबाव बनाने गए थे। दुकानदारों के इनकार करने पर वे धमकाने लगे। माहौल तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और समझा-बुझाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को वापस भेजा गया। दुकानदारों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट के भी आरोप लगाए हैं।

भोपाल में भारत माता चौराहा पर दोपहर 2 बजे बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। इसके बाद 2 किमी लंबी रैली में नारेबाजी करते हुए रोशनपुरा चौराहे पर पहुंचे। यहां कमिश्नर संजीव सिंह को ज्ञापन सौंपकर रैली का समापन हो गया। कार्यक्रम में भीड़ बढ़ाने के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बच्चों को बसों में भरकर लाया गया था। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से भी बसों में भरकर स्टूडेंट्स लाए गए थे।

यह भी पढे़ं: धान खरीदी शुरू होते ही हड़ताल पर गए राइस मिलर्स, सरकार से एक हजार करोड़ का पेमेंट अटकने से हैं नाराज

भोपाल में आयोजित प्रदर्शन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, बीजेपी जिलाध्यक्ष समित पचौरी, पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह, सुरेश पचौरी, सांसद आलोक शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा और RSS से जुड़े नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए।

उधर, इंदौर में लालबाग परिसर से शुरू हुई आक्रोश रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर आशीष सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद समाप्त हुईइस दौरान रैली में संघ की ओर से ढाई लाख से लोगों के शामिल होने का दावा किया गया। शहर के सभी बाजार ने आधे दिन बंद कराई गई थी। रैली में शामिल होने पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा, बांग्लादेश में हो रहे हिदुओं पर अत्याचार हम सहन नहीं करेंगे।