MP By Poll 2020: सिंधिया और शिवराज चौहान के कार्यक्रम में खाली रह गई कुर्सियां

Gwalior: बीजेपी के वाररूम का शुभारंभ करने आए थे शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया, खाली कुर्सियों पर कांग्रेस ने कसा तंज, छोड़ो गद्दारों का साथ, आ रहे कमलनाथ

Updated: Sep 26, 2020, 02:56 AM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव कांग्रेस से बीजेपी में गए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। सिंधिया का गढ़ कहे जाने वाले ग्वालियर में उन्हें ज़बर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जहां कुछ दिन पहले ग्वालियर में पहली बार सिंधिया गद्दार है के नारे लगे थे वहीं अब सिंधिया के कार्यक्रम में समर्थक पहुंचे ही नहीं। कार्यक्रम में खाली कुर्सियों का वीडियो देख कांग्रेस ने छोड़ो गद्दारों का साथ,आ रहे हैं कमलनाथ का नारा बुलंद किया है। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर स्थित 'होटल रमाया' में बीजेपी के वाररूम का शुभारंभ करने आए थे। इस दौरान कार्यक्रम में सभी कुर्सियां खाली रह गई। सिंधिया का गढ़ माना जाने वाले ग्वालियर में सिंधिया के कार्यक्रम में भी कार्यकर्ताओं की भीड़ नहीं जुटना उनके विरोध का स्तर बताता है। इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सभा स्थल पर जितनी जनता की संख्या नहीं है उससे ज्यादा नेता मंच पर बैठे हुए हैं। वहीं उतनी ही संख्या में मीडियाकर्मी भी मौजूद हैं।

और पढ़ें: Jyotiraditya Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में हंगामा, आरएसएस कार्यकर्ताओं ने जमकर किया विरोध

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि शिवराज-सिंधिया की अनैतिक, अलोकप्रिय जोड़ी को पार्टी नेताओं,कार्यकर्ताओं ने ही दुत्कारा! अभी ये दोनों पनौतियां ग्वालियर स्थित अवैध होटल रामाया में वाररूम का शुभारंभ करने आईं,खाली कुर्सियां दे रही इनके प्रति सम्मान का संदेश,छोड़ो गद्दारों का साथ,आ रहे हैं कमलनाथ।"

बता दें कि ग्वालियर क्षेत्र से लगातार सिंधिया के विरोध की खबरें आ रही है। गुरुवार को ही सीएम शिवराज के सामने आरएसएस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का जमकर विरोध किया था और कार्यक्रम में बवाल मचाया था। सिंधिया के गढ़ माने जाने वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में उनका इस कदर व्यापक विरोध से साफ है कि आज के लोग राजे-रजवाड़ों के पीछे नहीं भागते बल्कि उनके लिए काम मायने रखता है। बहरहाल अब देखना दिलचस्प होगा कि उपचुनाव में जनता अपने मतों से क्या संदेश देती है।