कड़ाके की ठंड में भी नहीं जला सकेंगे अलाव, भोपाल में पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की तैयारी

भोपाल में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते नगर निगम प्रशासन अलाव को पूर्णतः प्रतिबंधित करने की तैयारी में है। अब बस स्टैंड व सार्वजनिक जगहों पर भी वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

Updated: Dec 03, 2024, 03:47 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अलाव जलाने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी है। यानी कड़ाके की ठंड में भी इस बात आप अलाव नहीं जला सकेंगे। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा इस दिशा में कदम उठाया जा रहा है। रैन बसेरों और बस स्टैंड पर वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी। वहीं, कचरा जलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है।

दरअसल, भोपाल में हवा काफी प्रदूषित हो गई है। इसलिए अब नगर निगम और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड कड़े फैसले लेने के मूड में है। सोमवार शाम को एयर क्वॉलिटी में सुधार के लिए निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें टॉस्क फोर्स बना और प्लान तैयार किया गया है।

इस दौरान शहर में अलाव जलाने को पूर्णतः प्रतिबंधित करने, आग जलाने की घटना पर सख्त कार्रवाई करने, वाहनों का प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए भी कदम उठाए जाने के संबंध में चर्चा हुई। निगम कमिश्नर यादव ने कचरा जलाने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों का एक टॉस्क फोर्स भी गठित किया है। यदि कहीं आग लगाने की सूचना देना हो तो फोन नंबर-155304 पर दी जा सकती है। रहवासी संघ, मैरिज गार्डन, होटल आदि को पत्र लिखे जाएंगे।

यह भी पढे़ं: मध्य प्रदेश में रातापानी बना 9वां टाइगर रिजर्व, दो दिनों में मिले दो नए टाइगर रिजर्व

निगम के रैन बसेरों, बस स्टैंडों में अलाव के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक हीटर जैसे वैकल्पिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। अवेयरनेस के लिए निगम के वाहनों से अनाउंसमेंट किया जाएगा। कचरा, सूखी पत्तियां, लकड़ी, टायर न जलाने और पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाने के लिए अलर्ट किया जाएगा।