MP By-poll: बीएसपी की निष्कासित MLA राम बाई ने कर्जमाफी पर की कमलनाथ की तारीफ, चुनाव बाद मायावती के किंगमेकर होने का दावा

MLA Ram Bai: अतिथि शिक्षकों के मामले में कांग्रेस, बीजेपी दोनों पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

Updated: Oct 01, 2020, 12:30 AM IST

Photo Courtsey : Patrika
Photo Courtsey : Patrika

भोपाल। बीएसपी से निष्कासित विधायक राम बाई ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती राज्य में किंगमेकर का किरदार निभाएंगी। हालांकि वे खुद बीएसपी से निकाली जा चुकी हैं, फिर भी उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद कोई भी सरकार बीएसपी के सहयोग के बिना नहीं बन पाएगी। किसान कर्जमाफी के मसले पर उन्होंने राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सच यही है कि कमल नाथ की सरकार ने सत्ता में रहते हुए किसानों के कर्ज माफ किए थे। उन्होंने कहा कि इस अहम मुद्दे पर वे झूठ नहीं बोल सकतीं। 

दमोह जिले के पथरिया से विधायक राम बाई ने कहा कि राज्य में एक बार बीएसपी के समर्थन से सरकार बन गई, तो दिखा बता देंगे कि सरकार कैसे काम करती है। उन्होंने कहा कि बीएसपी उपचुनाव में सभी 28 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है और अगर उसे 15 सीटें मिल गईं तो सरकार उसी की मर्जी से बनेगी। राम बाई ने कहा कि अगर बीएसपी के समर्थन से सरकार बनी तो वे तमाम वादे पूरे किए जाएंगे जो अब तक अधूरे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कमल नाथ सरकार ने कर्जमाफी तो ज़रूर की, लेकिन अतिथि विद्वानों के मामले में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने झूठ बोला। 

और पढ़ें: Narottam Mishra कमल नाथ पर नरोत्तम मिश्रा का तंज, बोले, इतने बड़े हनुमान भक्त थे तो अमंगल क्यों हुआ

राम बाई के बयान का मतलब क्या है

चुनाव की तारीखों के एलान के फौरन बाद दिए गए राम बाई के इस बयान को कांग्रेस के लिए संकेत के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में फिलहाल बीएसपी के दो विधायक हैं और उप-चुनाव वाली 28 सीटों पर वह चुनावी नतीजों को प्रभावित कर सकती है। बीएसपी प्रमुख मायावती पहले ही साफ कर चुकी हैं कि उनकी पार्टी सभी 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाद माना जा रहा था कि बीएसपी के इस कदम से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है। लेकिन राम बाई ने कर्जमाफी जैसे बड़े भावनात्मक मुद्दे पर कमल नाथ सरकार की तारीफ करके संकेत दिए हैं कि वे जरूरत पड़ने पर कांग्रेस का साथ दे सकती हैं।