हरदा में हाहाकार: पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में 20 से ज्यादा लोगों की मौत, मलबे में दबे कई लोग

पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट से दहला हरदा, लगातार बढ़ रही मृतकों की संख्या, सरकार ने बनाई जांच कमेटी, पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान

Updated: Feb 06, 2024, 11:36 PM IST

भोपाल। हरदा में हुए भयंकर विस्फोट के बाद दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। ये ब्लास्ट इतना तेज था कि कई किलोमीटर दूर के घरों में बैठे हुए लोग भी थर्रा गए। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 20 से अधिक लोगों के मौत होने की सूचना है, वहीं हताहतों की संख्या भी 100 से अधिक बताया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित हो रहा था। फैक्ट्री संचालक राजू अग्रवाल घटना के बाद से फरार है। इस फैक्ट्री में पहले भी दो बार ब्लास्ट हो चुका है। वहीं, राजू अग्रवाल जेल भी जा चुका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक फैक्ट्री के आसपास सड़क पर भी कुछ शव पड़े हुए दिख रहे हैं। फैक्ट्री में रोज ढाई सौ से अधिक लोग काम करते थे। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। 

PMO के ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्यु से व्यथित हूं। उन सभी के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों। स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। घायलों को 50 हजार रुपए एक लाख रुपए दिए जाएंगे।'

हादसे की जांच के लिए विपक्षी दल कांग्रेस ने दो सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसके सदस्य हरदा विधायक रामकिशोर दोगने और टिमरनी विधायक अभिजीत शाह हैं। समिति को 3 दिन में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया है। राज्य सरकार ने भी अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया है। समिति में अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी, प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, नीरज मंडलोई, होमगार्ड के महानिदेशक अरविंद कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक रंजन को सदस्य बनाया गया है।

वहीं, घटना को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लिखा कि मध्य प्रदेश के हरदा में एक हृदय विदारक घटना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की वजह से फैक्ट्री के मजदूरों सहित पास के अनगिनत रहवासी मौत के मुंह में समा गए हैं। राज्य शासन सभी का सहयोग ले कर अधिक से अधिक पीड़ित परिवारों को मदद करें। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना को लेकर छिंदवाड़ा में रात्रि प्रवास स्थगित कर दिया गया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुई आगजनी की घटना हृदय विदारक है। इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत, इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। मैंने आज छिंदवाड़ा जिले के अहरवाड़ा गांव का रात्रि प्रवास कार्यक्रम स्थगित किया है। हम आगजनी की घटना के दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। राहत कार्य और घायलों को उपचार प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है।'