तिरुपति के लड्डू में अब तंबाकू मिलने का दावा, महिला श्रद्धालु ने शेयर की तस्वीर
महिला श्रद्धालु ने आरोप लगाया है कि उसे तिरुपति के प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर में प्रसाद के रूप में दिए गए लड्डू में कागज में लिपटा हुआ तंबाकू मिला।

आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) के लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने का मामला अभी थमा भी नहीं की एक और आरोप सामने आया है। महिला श्रद्धालु ने आरोप लगाया है कि उसे तिरुपति के प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर में प्रसाद के रूप में दिए गए लड्डू में कागज में लिपटा हुआ तंबाकू मिला।
तेलंगाना की एक महिला ने प्रसादम को लेकर आरोप लगाया है। उसने इसका वीडियो जारी किया है। आरोप लगाने वाली डोंथु पद्मावती खम्मम जिले के गोल्लागुडेम की रहने वाली हैं। 19 सितंबर को वे तिरुमाला मंदिर गई थीं। वे वहां से लड्डृ लाई थीं। लड्डू में उन्हें कागज में लिपटा तंबाकू मिला।
यह वीडियो इंडिया टुडे, ABP नाडु समेत कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया गया है। बता दें कि इससे पहले 18 सितंबर को आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया था कि राज्य में YSR सरकार में तिरुपति मंदिर के लड्डू (प्रसादम्) में जानवरों की चर्बी वाला वनस्पति तेल और फिश ऑयल मिलाया गया था। इसके अगले दिन TDP ने एक लैब रिपोर्ट दिखाकर अपने आरोपों की पुष्टि का दावा किया। तब से यह मुद्दा गरमाया हुआ है।
मामला तूल पकड़ने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 4 कंपनियों के घी सैंपल मंगवाए। इनमें से एक कंपनी एआर डेयरी फूड्स का घी क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गया। उसमें सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।