PM Modi Birthday: PM मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तले पकौड़े
National Unemployment Day: बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया मोदी का जन्मदिन, भोपाल और ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकौड़े बेचे

भोपाल/ ग्वालियर। आज 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिन है। कांग्रेस इसे बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है। भोपाल में यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकौड़े बेचकर बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस विधायक ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा।
देश का काबिल युवा बैठा है बेरोजगार,
— Kunal Choudhary (@KunalChoudhary_) September 17, 2020
आवाज़ उठी है, तुम इसे सुनो सरकार।
झूठ, जुमले, झांसे की दुकान अब करो बंद,
क्योंकि देश का युवा मांग रहा है रोजगार।।
आज भोपाल में नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस के साथियों के साथ पकौड़े तले। #RozgarDo pic.twitter.com/edPwSubtGR
विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी के जिम्मेदार प्रधानमंत्री हैं। केंद्र में बीजेपी सरकार ने लगभग 14 करोड़ से ज्यादा रोजगार खत्म कर दिए हैं। उन्होने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि देश में छोटे दुकानदार और मजदूरों का रोजगार 19.3% कम हुआ, व्यवसायियों का रोजगार 18.2% कम हुआ, सैलरीड लोगों का रोजगार 17.8% की कमी हुई। कुल मिलाकर GDP 24% की कमी आई है।
Click National Unemployment Day: 1 करोड़ को नौकरी की जरूरत, मौके सिर्फ 1.77 लाख
कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता था। और आज नौबत ये आ गई है कि देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया जा रह है। उन्होंने कहा कि यह देश युवाओं का देश है। प्रधानमंत्री की सबसे बडी जिम्मेदारी है कि वो युवाओं को रोजगार दें।
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका ध्यान सिर्फ मोर को दाना खिलाने और मन की बात करने में है। उन्होंने देश के नौजवान का दर्द कभी महसूस नहीं किया।
वहीं बेरोजगारी दिवस पर ग्वालियर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष हैवरन सिंह कंसाना के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलबाग चौराहे पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी रोजगार दे की मांग की इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
आज ग्वालियर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष हैवरन सिंह कंसाना जी के नेतृत्व में बेरोजगार दिवस के अवसर पर ग्वालियर फूलबाग चौराहे पर पकौड़े तल कर नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी रोजगार दे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.#NationalUnemploymentDay #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस pic.twitter.com/fqgQZ1GkBE
— MP Youth Congress (@IYCMadhya) September 17, 2020
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर देश और दुनिया से बधाई मिल रही है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।