लव जिहाद पर 50 हज़ार जुर्माना लेकिन राजनीतिक जिहाद पर 35 करोड़ का तोहफा, केके मिश्रा का बीजेपी पर वार

शनिवार को मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने कथित लव जिहाद बिल को मंजूरी दी है, इस बिल में 50 हज़ार रुपये तक जुर्माना और 10 साल तक की कैद का प्रावधान है

Updated: Dec 27, 2020, 05:29 PM IST

Photo Courtesy: OpIndia
Photo Courtesy: OpIndia

भोपाल। शनिवार को मध्यप्रदेश सरकार ने कथित लव जिहाद बिल को मंजूरी दी है। इसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने बीजेपी के ऊपर तंज कसा है। साथ ही कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता से बेदखल करने में भूमिका निभाने वाले सिंधिया समर्थक नेताओं को भी आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा है कि लव जिहाद पर तो बीजेपी ने 50 हज़ार का जुर्माने का कानून बनाया है लेकिन पॉलिटिकल जिहाद करने वालों को बीजेपी 35 करोड़ का तोहफा देती है। 

केके मिश्रा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि बीजेपी के पॉलिटिकल जिहाद में 35 करोड़ का लालच देकर मंत्री पद दिया जाता है। बिना विधायक बने इन्हें मंत्री बनाया जाता है। हार जाने पर भी मंत्री बनाया जाता है। निगम मंडलों में नियुक्ति हो जाती है। 

बीजेपी के पॉलिटिकल जिहाद में माफ हो जाते हैं अपराध: मिश्रा 

केके मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के पॉलिटिकल जिहाद में राष्ट्रवादी होने का दर्जा प्राप्त होता है। मिश्रा ने कहा कि इतना ही नहीं बीजेपी के पॉलिटिकल जिहाद में तो अपराधियों के सभी अपराध भी माफ हो जाते हैं। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, '"लव जिहाद"-लालच देकर धर्म परिवर्तन करने पर 10 साल की सज़ा,50 हज़ार जुर्माना,"पॉलिटिकल जिहाद"-लालच (35-35 करोड़) लेकर दल बदलने पर बिना विधायक बने मंत्री/हार जाने पर भी मंत्री,निगम मंडल,राष्ट्रवादी होने का दर्जा,सभी अपराध माफ़,जगतगुरु (ई)मानदार और त्याग की प्रतिमूर्ति का सम्मान?' 

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कथित लव जिहाद विरोधी बिल को कैबिनेट की मंज़ूरी

दरअसल मध्यप्रदेश सरकार कथित लव जिहाद को रोकने के लिए धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम लेकर आई है। इसका उल्लंघन करने पर तीन साल से दस साल तक के कारावास और 50 हजार रूपए अर्थदण्ड और सामूहिक धर्म परिवर्तन (02 या अधिक व्यक्ति का) का प्रयास करने पर 5 से 10 वर्ष के कारावास एवं एक लाख रूपए के अर्थदण्ड का प्रावधान किया गया है। यूपी की बीजेपी सरकार नवंबर में ही अध्यादेश ला चुकी है। दूसरी तरफ खुद केंद्र की बीजेपी सरकार का गृह मंत्रालय मान चुका है कि भारत में लव जिहाद जैसे किसी अपराध का वजूद ही नहीं है।