MP में एक दिन में 6 हजार से ज्यादा मामले, इंदौर और जबलपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत

इंदौर में सबसे अधिक 1800 से ज्यादा मामले दर्ज, भोपाल में 1100 से ज्यादा मरीजों में कोरोना की पुष्टि

Updated: Jan 16, 2022, 05:52 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शनिवार को प्रदेश भर में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। इंदौर और जबलपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि ग्वालियर की रहने वाली एक महिला की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या तीस हजार के पार पहुंच गई है। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 30,109 है।

बीते दिन प्रदेश भर में कोरोना के 6,380 मामले सामने आए। सबसे अधिक मरीज इंदौर में मिले। इंदौर में शनिवार को कुल 1852 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। जबकि भोपाल में भी कोरोना के 1100 से अधिक मरीज मिले। 

राजधानी भोपाल में बीते दिन कुल 1175 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए। ग्वालियर में कोरोना के 756 मरीज मिले। जबकि एक महिला की मौत भी हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला को किडनी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना से संक्रमित होने के बाद महिला ने दम तोड़ दिया। 

कहां कितने मरीज मिले

इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। जबलपुर में रविवार को कोरोना के 482 मरीज मिले। अलीराजपुर में 17, अनूपपुर में 43, अशोकनगर में 33, बालाघाट में 22, बड़वानी में 79, बैतूल में 57 और भिंड में 35 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले।

बुरहानपुर में 29, छतरपुर और छिंदवाड़ा 35, दमोह में 59, देवास में 4, धार में 74, डिंडोरी में 43, गुना में 9, हरदा में 1, होशंगाबाद में 42, झाबुआ में 59, कटनी में 64, खंडवा में 74, खरगोन में 85,मंडला में 31, मंदसौर में 9, मुरैना में 44, नरसिंहपुर में 32, नीमच में 14,निवाड़ी में 32 और पन्ना में 15 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए।

जबकि रायसेन में 5, राजगढ़ में 16, रतलाम में 101,रीवा में 31, सागर में 196, सतना में 32, सीहोर में 102, सिवनी में 15, शहडोल में 78, शाजापुर में 2, श्योपुर में 5, शिवपुर में 37, सीधी में 6, सिंगरौली में 28, टीकमगढ़ में 5, उज्जैन में 153, उमरिया में 69,विदिशा में 117 मरीजों की पुष्टि हुई है।