हाटपीपल्या उपचुनाव 2020: देवास में बीजेपी जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल का मोबाइल सीज

MP By Election Results 2020: देवास बीजेपी जिला अध्यक्ष पर मतगणना केंद्र में मोबाइल के उपयोग का आरोप, कांग्रेस प्रत्याशी ने जताई आपत्ति, पक्षपात करने का लगाया आरोप, पुलिस ने जब्त किया राजीव खंडेलवाल का मोबाइल

Updated: Nov 10, 2020, 05:48 PM IST

Photo Courtesy: Bhaskar
Photo Courtesy: Bhaskar

देवास। जिला मुख्यालय में उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। मतगणना केंद्र पर मोबाइल का उपयोग करते पाए जाने पर बीजेपी जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। राजीव खंडेलवाल हाटपीपल्या विधानसभा सीट की वोटों की गिनती के दौरान वहां पहुंचे थे। बीजेपी नेता द्वारा मोबाइल लेकर आने पर कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल ने आपत्ति जताई।

कांग्रेस प्रत्याशी ने इस मामले की लिखित करते हुए कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस प्रत्याशी ने मतगणना में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के आऱोपों को बीजेपी जिला अध्यक्ष ने बेबुनियाद बताया है। गौरतलब है कि हाटपीपल्या विधानसभा सीट से बीजेपी के मनोज चौधरी कांग्रेस प्रत्याशी रजवीर सिंह बघेल से आगे चल रहे हैं। राजीव खंडेलवाल का कहना है कि कांग्रेस हार से बौखलाई है, इसलिए मनगढ़ंत आरोप लगा रही है।

गौरतलब है कि हाटपीप्ल्या विधानसभा सीट दीपक जोशी का चुनाव क्षेत्र रहा है। इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने जोरदार प्रचार किया था। कांग्रेस के तरफ से पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा तो बीजेपी की ओर से खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मोर्चे पर तैनात थे। दोनों ही पार्टियां जीत के लिए दावे कर रही हैं।

हाटपीपल्या में 1.90 लाख मतदाता हैं। 2018 के चुनाव में कांग्रेस के मनोज नारायण सिंह चौधरी ने दो बार से विधायक दीपक कैलाश जोशी को 13519 वोटों से शिकस्त दी थी।