धार: हॉस्टल की पानी टंकी साफ करने उतरे थे छात्र, करंट लगने से हुई 2 की मौत
धार जिले के जनजातीय सीनियर हॉस्टल में पानी की टंकी साफ करने के दौरान 2 छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई।
धार जिले के जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास में आज सुबह करीब 7:30 बजे दो छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र हॉस्टल की पानी टंकी साफ करने उसमे उतरे थे। इस दौरान पानी की मोटर से टंकी में करंट फैल गया और दोनों छात्र उसकी चपेट में आ गए।
इस घटना की जानकारी हॉस्टल में पानी भरने आए एक ग्रामीण ने हॉस्टल वार्डन और बाकी छात्रों को दी। इसकी सूचना मिलते ही दोनों छात्रों को टंकी से बाहर निकला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों छात्रों की पहचान विकास पिता संग्रामसिंह, और आकाश पिता शैतान सिंह कक्षा 12 के रुप ने हुई।
छात्रवास के एक छात्र रोहित ने बताया कि नाश्ते के समय हॉस्टल में पानी भरने आए ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद हमने मिलकर उन दोनों को बाहर निकला। पुलिस कमिश्नर बृजकुमार शुक्ला का कहना है कि अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है पुलिस जांच में जुटी है कि बच्चे टंकी तक कैसे पहुंचे, और करंट टंकी में कैसे फैला जिससे उनकी मौत हुई।
वहीं धार विधायक प्रताप ग्रेवाल ने इस घटना पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है, और कहा है कि हॉस्टल में हुई इस लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी को बर्खास्त किया जाए। विधायक ने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवारों को 25 लाख रुपए की सहायता राशि देने की मांग की है।