Digvijaya Singh : भगवान विट्ठोबा के दर्शन कर की पूजा
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बुधवार को देवशयनी एकादशी के अवसर पर महाराष्ट्र समाज भवन में भगवान विट्ठोबा के दर्शन कर पूजा की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बुधवार को देवशयनी एकादशी के अवसर पर महाराष्ट्र समाज भवन में भगवान विट्ठो बा के दर्शन कर पूजा की। सिंह ने विट्ठो बा की पूजा कर देश में पर्याप्त वर्षा होने की प्रार्थना की ताकि किसान को अच्छी फसल प्राप्त हो और देश धनधान्य से परिपूर्ण हो सके।
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह हर साल आषाढ़ी एकादशी को भगवान विठ्ठल (पंढरीनाथ) के दर्शन करने महाराष्ट्र के पंढरपुर जाते हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर की गई अपनी पोस्ट में बताया कि वे हर साल पंढरीनाथ जाते हैं। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते पंढरपुर की यात्रा स्थगित कर दी गई है। इसलिए वे आषाढ़ी एकादशी पर एक जुलाई को सुबह भोपाल के तुलसी नगर स्थित महाराष्ट्र समाज भवन जा कर भगवान विट्ठोबा के दर्शन व पूजन करेंगे। कांग्रेस नेता सिंह के साथ इस पूजा के मौके पर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा, युवा नेता अमित शर्मा आदि मौजूद थे।