इंदौर में पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई तोड़फोड़ और आगजनी, भीड़ ने गाड़ियां पलटाईं
इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र में पटाखा फोड़ने को लेकर जमकर विवाद हो गया। जिसके बाद गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई, पत्थर बाजी भी हुई है, इसके अलावा आगजनी भी हो रही है।
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर बच्चों के पटाखें फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ता गया की भीड़ ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान क्षेत्र में तोड़फोड़ और आगजनी की गई, कई गाड़ियों और घरों पर पथराव भी किया गया है।
घटना छत्रीपुरा क्षेत्र की है जो कि थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह विवाद बच्चों के पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ है। गैरेज पर खड़े कुछ लोगों से पटाखा फोड़ने को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद माहौल ने सांप्रदायिक रंग ले लिया और भीड़ बढ़ती चली गई।इसके बाद डीसीपी और दूसरे थानों से पुलिस फोर्स ने पहुंचकर हालात संभाले।
स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए डीसीपी, सीएसपी, टीआई पुलिस बल, दंगा निरोधक वाहन लगाया गया है। वहीं मल्हारगंज, पंढरीनाथ, सराफा थाने का बल भी बुलाया गया है। भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे व हिंदू रक्षक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एकलव्य गौड़ भीड़ के साथ छत्रीपुरा थाने पहुंचे हैं। वे समुदाय विशेष के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मामले पर डीसीपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि इलाके में पूरी तरह शांति है। जिस भी पक्ष की गलती होगी, कार्रवाई करेंगे। तीन से चार लोगों को मामूली चोट लगने की बात सामने आई है। उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया है।