इंदौर के टिम्बर मार्केट में लगी भीषण आग, करोड़ों का समान जल कर ख़ाक

इंदौर के टिम्बर मार्केट में लगी भीषण आग पर फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया गया, आग लगने के कारणों की जाँच जारी है

Updated: Mar 22, 2021, 09:44 AM IST

photo courtesy: news18
photo courtesy: news18

इंदौर। इंदौर ज़िले के धार रोड टिम्बर मार्केट में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग से करोड़ों रुपए का सामान जल कर खाक हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगे़ड के 18 से ज्यादा टैंकर्स लगाने पड़े, तब जाकर आग को बुझाने में सफलता मिली। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग महाबीर टिम्बर नाम की दुकान से शुरू हुई। यह दुकान किसी मुन्ना भाई की बताई जा रही है। फायर बिग्रेड ने तेज़ी से फैलती आग को बुझाने के लिए जेसीबी की मदद से दुकान का शटर खोल कर अंदर तक लगी आग बुझाई। टिम्बर मार्केट में लगी इस आग को शॉर्ट सर्किट से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस आगे की क़र्रवाई में जुड़ी हुई है।

पुलिस को सुबह टिम्बर मार्केट में लगी आग सूचना मिली थी,बताया गया कि महावीर टिंबर में भीषण आग लगी है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद फायर की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाना शुरू किया। 18 टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग आसपास की दुकानों में फैल सकती थी। लेकिन दमकल कर्मियों ने टिन शेड को तोड़कर पास की दुकानों पर भी पानी डाल दिया, जिससे आग नहीं बढ़ी।