पैगंबर को गाली देने वाले इंस्टा यूजर के खिलाफ MP के दो जिलों में FIR, जांच में जुटे साइबर एक्सपर्ट्स

अभिषेक सिंह नाम के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर पैगंबर और इस्लाम को लेकर की थी घटिया टिप्पणी, स्थानीय लोगों की शिकायत पर भोपाल स्थित अशोक गार्डन थाना और मंदसौर कोतवाली में एफआईआर दर्ज

Updated: Jun 11, 2022, 09:31 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के दो जिलों में पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के खिलाफ घटिया टिप्पणी करने वाले एक इंस्टाग्राम यूजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर भोपाल स्थित अशोका गार्डन और मंदसौर कोतवाली थाने में शुक्रवार देर रात आरोपी यूजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

दरअसल, अभिषेक सिंह नाम के एक युवक ने इंस्टाग्राम पोस्ट में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बेहद घटिया टिप्पणी की थी। इंस्टा पोस्ट से स्पष्ट है कि युवक की मंशा दो समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने की थी। हालांकि, भोपाल और मंदसौर के स्थानीय लोगों ने तत्काल थाने में जाकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत की। 

भोपाल के अशोका गार्डन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295A (जानबूझकर किसी धर्म की भावनाएं आहत करना) और 505(2) (विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता की भावना पैदा करने के आशय से असत्य कथन) के तहत मामला दर्ज किया है। मंदसौर एसपी ने भी इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है कि आरोपी इंस्टा यूजर के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की गई है।

मंदसौर एसपी अनुराग सुजनिया ने लोगों से ऐसे पोस्ट को आगे नहीं बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि आरोपी कौन और कहां का रहने वाला है। हालांकि, मंदसौर पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है। साइबर एक्सपर्ट्स को जांच में लगाया गया है।'

भोपाल स्थिति अशोका गार्डन में शिकायत करने वाले अरबाज मोहम्मद ने हम समवेत को बताया कि कल शाम उन्होंने आरोपी का इंस्टाग्राम स्टोरी देखा। तबतक हजारों यूजर्स उसे देख चुके थे। अरबाज ने कहा, 'देशभर में बिगड़ रहे सांप्रदायिक सौहार्द के बीच हमें आशंका हुई कि आरोपी प्रदेश में भी वैमनस्यता फैलाना चाहता है। हम शांति और अमन पसंद लोग हैं। असमाजिक तत्व अपने दंगे भड़काने के मंसूबों में कामयाब न हो सकें, इसलिए हमने तत्काल पुलिस में शिकायत की। पुलिस को तत्काल युवक को गिरफ्तार करना चाहिए, ताकि प्रदेश में सामाजिक सौहार्द बरकरार रहे।'