Indore: बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

इंदौर से मुंबई के लिए रवाना हुई बस में धमनोद के पास लगी आग, विस्फोट के बाद घंटों धू-धू कर जली बस, यात्रियों की सतर्कता से सभी बस सवार सुरक्षित

Updated: Sep 22, 2020, 01:12 AM IST

photo courtesy: naidunia
photo courtesy: naidunia

धार। धामनोद के पास एक निजी यात्री बस में एक बड़ा हादसा टल गया। यह निजी ट्रेवल्स की बस यात्रियों को लेकर इंदौर से मुंबई जा रही थी। तभी धामनोद के पास बस में धमाका हुआ जिससे बस में आग लग गई। गनीमत रही की सभी बस सवार यात्री बाल-बाल बच गए। यह बस घंटों तक धू-धू कर जली, जिसपर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका है। 

यह हादसा धार के धामनोद के नजदीक राऊ-खलघाट फोरलेन पर हुआ। जहां अचानक बस में विस्फोट के बाद आग लग गई। बस सवार यात्री नींद में थे। अचानक हुए धमाके से जागे और किसी कदर अपना सामान लेकर बस से नीचे उतरे। बस आग पकड़ती उससे पहले सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतर चुके थे। सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची।

फायर ब्रिगेड ने कई घंटों की कोशिश की जिसके बाद आग बुझाई जा सकी। बस की लपटें इतनी तेज थी की चारो और धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। इस हादसे में बस का आधा हिस्सा जल चुका है। यात्रियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। बस में आग लगने से पहले ही सभी यात्री बस से नीचे उतर चुके थे। पुलिस बस में विस्फोट के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

यह हादसा धामनोद के राऊ खलघाट फोरलेन पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 11 बजे हुआ। जहां इंदौर से मुंबई जा रही निजी ट्रेवल्स की बस नंबर एमपी 04 पीए 3778 में  विस्फोट हो गया। बस दूधी तिराहे पर मधुबन होटल के सामने स्पीड ब्रेकर से आगे बढ़ी तभी उसमें तेज धमाके के साथ आग लग गई। जिसके बाद बस सवार घबराकर उठे और बस से नीचे उतरे। कुछ ही देर में बस धू-धू कर जलने लगी। संतोष की बात यह है कि इस घटना में ना तो कोई जनहानि हुई ना ही किसी के कोई सामान का नुकसान हुआ है।