Kamal Nath : EVM की जगह मतपत्र से हो उपचुनाव 

MP Assembly By Poll: EVE का उपयोग हुआ तो मतदाताओं में Corona संक्रमण फैलने का खतरा

Publish: Jul 23, 2020, 05:32 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से प्रदेश में आगामी उपचुनावों को ईवीएम के बनिस्बत मतपत्र से कराने का सुझाव दिया है। कमल नाथ सुनील अरोड़ा को लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेश में अपेक्षित उपचुनाव ईवीएम की जगह मतपत्र से ही संपन्न किए जाएँ ताकि प्रदेश की जनता को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके। 
पूर्व मुख्यमंत्री नाथ ने पत्र में लिखा है कि यदि प्रदेश में 26 सीटों पर होने वाले उपचुनावों की प्रक्रिया ईवीएम के माध्यम से संपन्न होती है तो ऐसे में जनता के ऊपर कोरोना से संक्रमित होने का खतरा मंडराएगा। कमल नाथ ने वोटर के कोरोना से संक्रमित होने का अंदेशा जताते हुए बताया है कि अगर आगामी चुनावी प्रक्रिया ईवीएम के ज़रिए पूरी की जाती है तो ऐसे में प्रत्येक मतदान केंद्र पर लगभग 1000 मतदाताओं को मतदान करना होगा।इस वजह से अलग-अलग मतदाता एक ही मशीन के बटन पर हाथ की ऊँगली दबा कर मतदान करेंगे। जिस वजह से मतदाताओं के सिर पर कोरोना का खतरा मंडराता रहेगा। कमल नाथ ने कहा है कि अगर आगामी चुनाव मतपत्रों से आयोजित किए जाते हैं तो जनता को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सकता है।

निर्वाचन आयोग ने कोरोना के संकट काल में चुनावों की प्रक्रिया के संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों से सुझाव मंगाए हैं। निर्वाचन आयोग के कथनानुसार कमल नाथ ने मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से चुनावों को लेकर अपने विचार व सुझावों की जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को दी है। साथ ही कमल नाथ ने कहा है कि चुनाव आयोग द्वारा लिया गया का कोई भी निर्णय मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा पूर्णतः पालन किया जाएगा।