राजगढ़ जिला अस्पताल में एएसआई पर चार युवकों ने किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

राजगढ़ जिले में मंगलवार रात को एक गंभीर घटना सामने आई जब जिला अस्पताल में तैनात एएसआई जेल सिंह पर चार युवकों ने अचानक हमला कर दिया।

Updated: Nov 06, 2024, 06:28 PM IST

राजगढ़ जिले में मंगलवार रात को एक गंभीर घटना सामने आई जब जिला अस्पताल में तैनात एएसआई जेल सिंह पर चार युवकों ने अचानक हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब एएसआई जेल सिंह अपनी नाइट ड्यूटी पर थे और ड्यूटी डॉक्टर अमर सिंह धारवे के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अस्पताल में चार युवक पहुंचे, जिनमें अश्विन उर्फ भूरू सोनी, हरीश गिरि उर्फ गोलू, संजीव त्रिपाठी उर्फ सानू, और दीपेन्द्र सिंह शामिल थे। इन युवकों ने डॉक्टर अमर सिंह से बहस करनी शुरू कर दी और उनका नाम पूछने लगे। डॉक्टर ने बताया कि उनका नाम अस्पताल के ड्यूटी बोर्ड पर लिखा है, परन्तु युवक इस बात पर आक्रोशित हो गए और बदसलूकी पर उतर आए।

एएसआई ने हस्तक्षेप करते हुए युवकों को डॉक्टर से झगड़ा करने से रोका और समझाने का प्रयास किया। हालांकि, युवकों ने उनकी बात सुनने के बजाय उल्टा एएसआई पर ही हमला बोल दिया। उन्होंने एएसआई को बाल पकड़कर खींचा और उनके साथ मारपीट करते हुए लॉबी में घसीटते हुए ले गए। वहां उनका सिर टेबल पर पटक दिया और थप्पड़ मारने लगे। एएसआई का आरोप है कि संजीव त्रिपाठी ने उनका पर्स लूट लिया, जिसमें उनके पहचान पत्र और 1000 रुपए रखे थे। जब एएसआई ने पर्स वापस मांगा तो हरीश गिरि ने उनका मोबाइल छीन लिया और उसे जमीन पर पटककर तोड़ दिया।

घटना के दौरान अस्पताल स्टाफ ने बीच-बचाव किया और किसी तरह एएसआई को हमलावरों से छुड़ाया। अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई, जिसमें चारों आरोपी एएसआई के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने एएसआई की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट और लूटपाट का मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।