इटारसी में होटल से 100 करोड़ रुपए की हीरोइन जब्त, एक विदेशी नागरिक सहित 2 लोग गिरफ्तार

एनसीबी ने इटारसी के होटल से 21 किलो हेरोइन जब्त की जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रूपए बताई जा रही है

Updated: May 27, 2022, 10:15 AM IST

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के इटारसी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी ने इटारसी के होटल से 21 किलो हेरोइन जब्त की जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रूपए बताई जा रही है, इस मामले में एक विदेशी नागरिक और एक लड़की को गिरफ्तार किया है। लड़की मिजोरम की रहने वाली है। वह बैंगलोर से इटारसी आई थी और उसे ये ड्रग्स उस व्यक्ति को पहुंचाना था जो इसे दिल्ली लेकर जाता।

यह भी पढ़ें ...ऑपरेशन नमकीन के अंतर्गत गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 56 किलो कोकेन जब्त
होशंगाबाद पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह ने बताया कि एनसीबी ने गिरफ्तार आरोपियों से 100 करोड़ रुपए का ड्रग बरामद किया है। आरोपियों को आगे की जांच के लिए इंदौर ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में विदेशी जांच एजेंसी की मदद ली जा रही है ताकि अवैध ड्रग्स की तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा सके। वही दूसरी ओर गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से ऑपरेशन नमकीन के अंतर्गत 52 किलो कोकेन जब्त की गई जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।