गंगाजल पर GST लगाना भाजपा का आध्यात्मिक भ्रष्टाचार है, CM के एकांतवास पर कमलनाथ का तंज
मुझे आशा है कि भाजपा में भी जो कुछ अच्छे नेता और समर्थक बचे हैं, वो भी ‘गंगाजल पर जीएसटी’ लगाने के हमारे इस विरोध का समर्थन करेंगे: कमलनाथ
भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी है। सीएम आचार संहिता लगते ही ऋषिकेश चले गए तो आज कांग्रेस ने उनकी इस यात्रा पर निशाना साधा है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने गंगाजल पर GST लगाए जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा अब गंगा के पवित्र जल को भी व्यापार समझकर उस पर भी टैक्स लगा रही है।
कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री जी को ये ज्ञात होना चाहिए कि जिस पूजनीय गंगा माँ के किनारे शांति की तलाश में वो कैमरे की टीम के साथ गये, उस गंगा माँ के ‘गंगाजल’ पर उनके दल की भाजपा सरकार द्वारा ही जीएसटी लगाकर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है।'
मुख्यमंत्री जी को ये ज्ञात होना चाहिए कि जिस पूजनीय गंगा माँ के किनारे शांति की तलाश में वो कैमरे की टीम के साथ गये, उस गंगा माँ के ‘गंगाजल’ पर उनके दल की भाजपा सरकार द्वारा ही जीएसटी लगाकर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 11, 2023
मुझे आशा है कि भाजपा में भी जो कुछ अच्छे नेता…
कमलनाथ ने आगे लिखा, 'मुझे आशा है कि भाजपा में भी जो कुछ अच्छे नेता और समर्थक बचे हैं, वो भी ‘गंगाजल पर जीएसटी’ लगाने के हमारे इस विरोध का समर्थन करेंगे। भाजपा ने पहले राजनीति को व्यवसाय बना दिया, अब गंगा के पवित्र जल को भी व्यापार समझकर उस पर भी टैक्स लगा रही है।गंगाजल पर टैक्स लगाना भाजपा का आध्यात्मिक भ्रष्टाचार है।'
दरअसल, चुनाव घोषणा के बाद एक ओर सभी नेता अब पूर्ण रूप से चुनावी प्रचार में जुट गए हैं। वहीं, सीएम शिवराज सबकुछ छोड़कर ऋषिकेश चले गए। यहां वे गंगा तट पर बैठे दिखे। बुधनी से टिकट कन्फर्म होते ही सीएम के एकांतवास को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।